Animal Park: रणबीर की 'एनिमल पार्क' का खाका तैयार, रणविजय-गीतांजली के झगड़े सहित देखने मिलेंगी ये चीजें

Animal Park Basic Structure Gets Ready: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बड़े पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। खास बात तो यह है कि रणबीर की मूवी का सीक्वल यानी 'एनिमल पार्क' भी मेकर्स लेकर आने वाले हैं, जिसका खाका भी तैयार हो चुका है।

एनिमल पार्क का खाका हुआ तैयार

एनिमल पार्क का खाका हुआ तैयार

Animal Park Basic Structure Gets Ready: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर ने अपने अंदाज से लोगों का दिल तो जीता ही, साथ ही बड़े पर्दे पर भी तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मूवी 'एनिमल' में उनकी एक्टिंग से लेकर एक्शन तक, हर एक चीज तारीफ के लायक रही है। एनिमल के साथ ही मेकर्स ने हिंट दी थी कि वे 'एनिमल पार्क' (Animal Park) लेकर आने वाले हैं जो इससे भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का खाका तैयार किया जा चुका है, जिससे पता चलता है कि मूवी में क्या-क्या चीजें देखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: Exclusive: बेटी सुहाना खान के साथ Shah Rukh Khan ने बंद की फिल्म, जानिए वजह

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' में देखने को मिला था कि रणविजय अपने पिता की अटेंशन पाने की हर एक कोशिश करता है। वह अपने पिता के दुश्मनों को मारकर ही दम लेता है। वहीं मिड डे की रिपोर्ट्स की मानें तो 'एनिमल पार्क' (Animal Park) में भी काफी कुछ देखने को मिलेगा। सबसे पहले तो रणविजय और उसके हमशक्ल यानी अबरार के भाई के बीच में बड़ी जंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा रणविजय और गीतांजली के आपसी झगड़े भी मूवी में नया मोड़ लेते नजर आएंगे। 'एनिमल पार्क' से जुड़े सूत्रों की मानें तो मूवी में रणविजय और उसके बेटे के रिश्तों पर भी रोशनी डाली जाएगी।

2025 में शुरू होगी 'एनिमल पार्क' की शूटिंग

खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल पार्क' (Animal Park) की शूटिंग 2025 में शुरू होगी। रणबीर कपूर पहले नितेश तिवारी की रामायण शूट करेंगे और उसके बाद संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी करेंगे। इसके बाद ही वह एनिमल पार्क की शूटिंग शुरू करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited