रणबीर कपूर की Animal की रिलीज के साथ-साथ सीक्वल की हिंट दे गए मेकर्स, टाइटल का भी किया खुलासा

Animal Sequel Hint Given By Makers In Ranbir Kapoor Starrer Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान मचाने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि 'एनिमल' की रिलीज के साथ-साथ मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी हिंट दे दी है।

रणबीर कपूर की 'एनिमल' में मिला सीक्वल का हिंट

रणबीर कपूर की 'एनिमल' में मिला सीक्वल का हिंट

Animal Sequel Hint Given By Makers In Ranbir Kapoor Starrer Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज था, जो कि सिनेमाघरों में भी देखने को मिला। 'एनिमल' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्टिंग और उनके एक्शन के साथ-साथ बॉबी देओल ने भी समा बांध दिया है। खास बात तो यह है कि एनिमल की रिलीज के साथ-साथ मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी हिंट दी है।

यह भी पढ़ें: Animal Movie Review: रणबीर कपूर ने दिखाए एक्शन और इमोशन के बीच वैरिएशन

'एनिमल' (Animal) फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ बाकी सितारों की एक्टिंग भी लोगों का खूब दिल जीत रही है। पूरी फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त कहानी के साथ-साथ धाकड़ एक्शन भी देखने को मिला। वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म के अंत में मेकर्स ने फैंस को 'एनिमल' के सीक्वल की हिंट भी दी। दरअसल, मूवी के अंत में अबरार यानी बॉबी देओल की मौत का बदला लेने के लिए किसी की एंट्री होती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही 'एनिमल' का सीक्वल भी लेकर आएंगे। खास बात तो यह है कि 'एनिमल' के सीक्वल का टाइटल भी सामने आ चुका है जो कि 'एनिमल पार्क' होने वाला है।

धांसू ओपनिंग करने वाली है रणबीर कपूर की 'एनिमल'

बता दें कि 'एनिमल' (Animal) की ऑक्युपेंसी सिनेमाघरों में अच्छी खासी दर्ज की गई है। वहीं फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो मूवी पहले दिन 50 से 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि मूवी सलमान खान की 'टाइगर 3' और सनी देओल की 'गदर 2' को भी मात दे सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited