Animal की टीम ने Kiran Rao को दिया तगड़ा जवाब, सबूत शेयर कर किया झूठा साबित

Animal Team Reply to Kiran Rao: बॉलीवुड फिल्म एनिमल की टीम और आमिर खान की एक्स वाइफ के बीच इन दिनों वर्ड ऑफ वॉर जारी है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने डायरेक्टर को जवाब देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है।

Animal Team Reply to Kiran Rao

Animal Team Reply to Kiran Rao: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। इसके पीछे डाइरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का हाथ है, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई। फिल्म एनिमल की सफलता के बाद संदीप काफी गद गद हो गए हैं और ऐसे में कई आगे फिल्मों को लेकर भी अपनी प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में एनिमल टीम और किरण राव के बीच वर्ड ऑफ वॉर जारी है, जिससे देख हर कोई हैरान है। देखा गया की कैसे एनिमल फिल्म में औरतों को लेकर एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं, जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या इस खास रिपोर्ट में।

संबंधित खबरें

पिछले दिन आमिर खान की एक्स वाइड किरण राव (Kiran Rao) ने बॉलीवुड फिल्मों में 'मिसोजिनि' पर बात की थी। जिसमें उन्होंने उदहारण पर संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म एनिमल (Animal) का नाम लिया था। ऐसे में एनिमल की टीम ने जवाब देते हुए डायरेक्टर को कहा की आप अपनी पति की फिल्म दिल का गाना खंबे जैसी खड़ी हो को याद कीजिये। ऐसे में दोनों टीम के बीच अब खूब तू तू मैं मैं हो रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed