Animal Teaser: Jawan से चार कदम आगे होगी Ranbir Kapoor की एक्शन एंटरटेनर, निर्माता भूषण कुमार का दावा

Animal Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकनिंग पैन इंडिया फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने फिल्म के टीजर और रिलीज को लेकर कई खुलासे किए हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Bhushan Kumar Compares Animal to Jawan

Bhushan Kumar Compares Animal to Jawan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Animal Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना, बॉबी देओलऔर अनिल कपूर की अपकनिंग पैन इंडिया फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने फिल्म के टीजर और रिलीज को लेकर कई खुलासे किए हैं। एनिमल का प्री टीजर जुलाई के महीने में ही रिलीज कर दिया गया था। पहले फिल्म को भी 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाना था। हालांकि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के चलते इसे दिसंबर तक पोस्टपोन कर दिया गया है। अब फैंस फिल्म के टीजर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो अब जल्द ही रिलीज होने वाला है। एनिमल के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने हाला ही में इस बात का खुलासा किया है कि 28 सितंबर 2023 को रणबीर कपूर के जन्मदिन पर एनिमल का टीजर रिलीज होने वाला है।
इसी के साथ ही भूषण कुमार ने रणबीर कपूर की एनिमल की तुलना शाहरुख खान की जवान से कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि एनिमल पैन इंडिया फिल्म नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

'जवान की तरह एनिमल का भी क्रेज है'

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में भूषण कुमार ने कहा, 'एनिमल में रणबीर कपूर के साथ ही अनिल कपूर, बॉबी देओल और बाकी कास्ट का बेहतरीन परफॉर्मेंस नजर आने वाला है। यह एक पैन वर्ल्ड फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज होगी, जिसमें एक्शन, ड्राम और दिमाग हिला देने वाली कहानी मौजूद है। जिस तरह लोगों ने जवान को पसंद किया है, उसी तरह एनिमल का क्रेज भी अभी से ही नजर आने वाला है। फिल्म का टीजर रणबीर के बर्थडे पर ड्रॉप होने वाला है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited