Animal: मोटी रकम में बिके Ranbir Kapoor स्टारर के सेटेलाइट राइट्स? इस चैनल ने मारी बाजी
Ranbir Kapoor's Animal Satellite Rights: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) के तेलुगु सेटेलाइट राइट्स को एक बड़े चैनल को बेच दिया गया है। मेकर्स जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।
Animal Movie
Ranbir Kapoor's Animal Satellite Rights: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) 1 दिसंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' को देखने के लिए दर्शक बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। अब जो 'एनिमल' को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक निर्माताओं ने रणबीर कपूर स्टारर के तेलुगु सेटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं। आइए जानें रणबीर-बॉबी की 'एनिमल' के सेटेलाइट राइट्स साउथ में किस चैनल ने खरीदे हैं।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जैमिनी टीवी ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के तेलुगु वर्जन के सेटेलाइट लाइट्स खरीद लिए हैं। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ कि मेकर्स ने इन राइट्स को कितने करोड़ रुपये में बेचा है। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स जल्द ही तेलुगु सेटेलाइट राइट्स बेचने की जानकारी लोगों को देंगे। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने 'एनिमल' के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स पहले ही खरीद लिए थे।
रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा फिल्म 'एनिमल' में अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और लोग इसे देखने के लिए लगातार बुकिंग कर रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'एनिमल' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये तक बिजनेस कर सकती है। फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स का भरपूर प्यार मिला है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited