Animal Ticket Price: रणबीर कपूर के स्टारडम ने तोड़े रिकॉर्ड, 2200 तक का बिका एक टिकट, देखें प्राइज

Animal Ticket Price: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल (Animal) का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है। इस बीच रणबीर कपूर की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू हो गई है। अब फिल्म की टिकट को लेकर कई जगह हाइक भी देखने को मिल रही है।

Animal Ticket Price (Credit: Instagram)

Animal Ticket Price: बॉलीवुड की मच अवेडेट मूवी एनिमल (Animal) अब 1 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल (Animal) का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है। इस बीच रणबीर कपूर की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप है, फिल्म 1 दिसंबर 2023 (Animal Release Date) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी। रिलीज से पहले अब एनिमल की टिकट को लेकर काफी प्राइज हाइक देखने को मिल रहा है। फिल्म एनिमल की हाइप अब एडवांस बुकिंग के जरिए भी साफ नजर आ रही है।

फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर के पिता के रोल में नजर आ रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म की एक-एक टिकट की कीमत 2000 के भी ऊपर चली गई है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

आसमान छू रही है एनिमल के टिकट की कीमत

फिल्म में विलेन के तौर पर बॉबी देओल को देखने के लिए भी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। एनिमल में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी भी काफी बज बना रही है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की फिल्म की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग का आगाज एकदम दमदार हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब फिल्म के टिकट के प्राइज में काफी हाइक देखने को मिल रहा है, कई जगहों पर टिकट 2200 रुपये तक के बिक रहे हैं।

End Of Feed