Animal का ट्रेलर देख 56 इंच की हुई Sunny Deol की छाती, भाई बॉबी और रणबीर की जमकर तारीफ

Sunny Deol Praise Animal Trailer: बीते दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब सनी देओल (Sunny Deol) ने बॉबी देओल और फिल्म की जमकर तारीफ की है।

Sunny-Bobby-Ranbir

Sunny Deol Praise Animal Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का धमाकेदार ट्रेलर 23 नवंबर के दिन रिलीज किया गया। जिन-जिन लोगों ने 'एनिमल' का ट्रेलर देखा गया, वो इसे बार-बार देखते हुए रणबीर-बॉबी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक और हैरान कर देने वाली एक्शन-थ्रिलर 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं। फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी ये ट्रेलर पसंद आया है। ऐसे में अब सनी देओल (Sunny Deol) ने भी अपने भाई बॉबी देओल को भी बधाई दी।

'एनिमल' के निर्माताओं ने एक्शन-थ्रिलर फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल को देख सनी देओल गदगद हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए सनी देओल ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की तारीफ की। बॉबी देओल को एक्शन करते हुए देखने के लिए सनी देओल बेताब हैं। उन्होंने लिखा, 'बॉबी तुम्हें एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता!'

End Of Feed