Animal का ट्रेलर देख 56 इंच की हुई Sunny Deol की छाती, भाई बॉबी और रणबीर की जमकर तारीफ
Sunny Deol Praise Animal Trailer: बीते दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब सनी देओल (Sunny Deol) ने बॉबी देओल और फिल्म की जमकर तारीफ की है।
Sunny-Bobby-Ranbir
Sunny Deol Praise Animal Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का धमाकेदार ट्रेलर 23 नवंबर के दिन रिलीज किया गया। जिन-जिन लोगों ने 'एनिमल' का ट्रेलर देखा गया, वो इसे बार-बार देखते हुए रणबीर-बॉबी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक और हैरान कर देने वाली एक्शन-थ्रिलर 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं। फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी ये ट्रेलर पसंद आया है। ऐसे में अब सनी देओल (Sunny Deol) ने भी अपने भाई बॉबी देओल को भी बधाई दी।
'एनिमल' के निर्माताओं ने एक्शन-थ्रिलर फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल को देख सनी देओल गदगद हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए सनी देओल ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की तारीफ की। बॉबी देओल को एक्शन करते हुए देखने के लिए सनी देओल बेताब हैं। उन्होंने लिखा, 'बॉबी तुम्हें एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता!'
सनी देओल के अलावा रणबीर कपूर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी 'एनिमल' की जमकर तारीफ की। बता दें इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का किरदार अनिल कपूर निभा रहे हैं। बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म 1 दिसंबर के दिन दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के साथ विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' क्लैश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited