Animal Trailer Twitter Review: मास और क्लास का डबल डोज है 'एनिमल' फैंस ने शुरू की फर्स्ट शो की प्लानिंग
Animal Trailer Twitter Reaction In Hindi: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखरी इस पर दर्शकों का क्या कहना है।
Animal Trailer Twitter Review
Animal Trailer Twitter Reaction: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एनिमल का क्रेज जोरों शोरों से फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है। ऐसे में उनकी फिल्म की रिलीज को लेकर भी फैंस के बीच हला मचा हुआ है। अभी हाल ही में फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर को देख सभी दर्शकों के होश उड़ गए हैं मानो। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ट्रेलर को देखकर फैंस और दर्शकों का किया रिएक्शन है।
जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। ऐसे में मेकर्स ने आज फिल्म का ट्रेलर टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इसी के साथ ट्रेलर देखने के बाद ट्विटर और बाकि सोशल मीडिया साइट्स पर दर्शकों के रिएक्शन आने लगे हैं। एक यूजर ने ट्रेलर का रिव्यू करते हुए लिखा है कि 'एनिमल रणबीर कपूर की अब तक बेस्ट फिल्म होने वाली है'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि क्या बवाल बना दिया भाई ये,मजा आ गया,पहला दिन पहला शो पक्का। साथ ही ट्रेलर में बाप और बेटे के अनमोल रिश्ते को भी दिखाया गया है। एक बेटा अपने बाप के लिए किस हद तक जा सकता है, इस फिल्म में बखूबी दिखाया है।
ट्रेलर में रणवीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) के विलेन वाले किरदार को बेहद ही पसंद किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर संदीप वेंगा ने डाइरेक्ट किया है। साथ ही रणबीर कपूर के साथ-साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited