Ranbir Kapoor की Animal संग सैम बहादुर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोले विक्की कौशल, कहा- 'एक मूवी छक्के-चौके मारेगी..'
Animal vs Sam Bahadur Box Office Clash: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) भी रिलीज होनी है, अब विक्की कौशल ने इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बयान दिया है।
Animal Vs Sam Bahadur
Animal vs Sam Bahadur Box Office Clash: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर जमकर सुर्खियां बनी हुई है, यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) भी रिलीज होनी है, जिसके ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। फिल्म में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग के काफी चर्चे हैं। सैम बहादुर और एनिमल के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर काफी बातें हो रही हैं।
यह भी पढे़ें- Brahmastra 2 की वजह से दुश्मन बने Karan Johar-Ayan Mukerji के बीच फिर हुई दोस्ती, जल्द मिलाएंगे दोबारा हाथ !!
दोनों फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसमें विक्की कौशल की मूवी सैम बहादुर, एनिमल से पीछे रहती दिख रही है। अब रणबीर कपूर की फिल्म के साथ सैम बहादुर के क्लैश पर विक्की का बयान सामने आ गया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
‘एक फिल्म छक्के-चौके जड़ेगी..’
एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर विक्की कौशल ने कहा, ‘मैं भी एनिमल के लिए उतना ही एक्साइटेड हूं, जितना की बाकी लोग। यह दर्शकों के लिए एक बेहतरीन दिन होने वाला है। हमने काफी मेहनत की है। हां बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म छक्के-चौके जड़ सकती है, तो वहीं दूसरी मूवी एक और दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करती रहेगी।’ जब विक्की से पूछा गया कि कौन सी फिल्म छक्के-चौके जड़ेगी तो एक्टर ने कहा, ‘अब ये तो दर्शक ही डिसाइड करने वाले हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited