Animal Vs Sam Bahadur Clash: एडवांस बुकिंग शुरू होते ही पिछड़ी विक्की कौशल की मूवी, रणबीर कपूर के स्टारडम ने मचाई तबाही
Animal Vs Sam Bahadur Clash: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिसम्बर महीने की शुरुआत में भिड़ने वाले हैं। एक दिसम्बर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज होने वाली हैं। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमल की एडवांस बुकिंग सैम बहादुर से ज्यादा अच्छी है।
Animal Vs Sam Bahadur: Ranbir Kapoor, Vicky Kaushal's Sweat, Talent And Hard Work To Lock Horns On Dec 1
Animal Vs Sam Bahadur Clash: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री जब-जब दो बेहतरीन फिल्में एक साथ रिलीज करती है, तब-तब दर्शकों की परेशानी बढ़ जाती है। रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। इन दोनों मूवीज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, जिस कारण ट्रेड पंडित काफी एक्साइटेड हैं। इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े जल्द ही बता देंगे कि आने वाले वीकेंड में किस फिल्म का जलवा देखने को मिलेगा। अगर अब तक की बात करें तो ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि विक्की कौशल की सैम बहादुर रणबीर कपूर की एनिमल से काफी पिछड़ गई है। एनिमल को लेकर दर्शकों में अलग तरह का उत्साह है, जिस कारण इसकी एडवांस बुकिंग चौंकाने वाली है।
एडवांस बुकिंग के मामले में Animal ने चटा दी Sam Bahadur को धूल
ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर की एनिमल के अब तक 209986 टिकिट बिक चुके हैं, जिससे ये अब तक अपने खाते में 6.5 करोड़ रुपये जोड़ चुकी है। इसके मुकाबले अगल विक्की कौशल की सैम बहादुर की बात करें तो इसके केवल 18861 टिकिट बिके हैं। दोनों फिल्मों की टिकिट बिक्री में जमीन-आसमान का अंतर है। ट्रेड पंडितों की मानें तो सैम बहादुर इतना बड़ा अंतर अब पूरा नहीं कर पाएगी। फिल्म एनिमल की कहानी दर्शकों को पसंद आई तो इसकी कमाई आसमान छुएगी जबकि सैम बहादुर को सीमित कमाई से संतोष करना पड़ेगा।
बता दें एनिमल का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है। संदीप ने बॉलीवुड को कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी है, जिस कारण दर्शकों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इसके दूसरी तरफ एक्टर विक्की कौशल की सैम मानेकशॉ की डायरेक्शन मेघना गुलजान ने किया है। मेघना गुलजार खास मुद्दों पर आधारित मूवीज बनाती रही हैं, जिनकी सीमित ऑडियंस होती है। ऐसे में सैम बहादुर को देखने के लिए मेघना गुलजार के फैंस काफी उत्साहित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस
Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल
Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: गोली की रफ्तार से बढ़ रही है पुष्पा 2 की कमाई, शनिवार को तो मचा दिया बवाल
Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन की फिल्म का कहर, दूसरे रविवार को किया धमाकेदार कलेक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited