Anu Aggarwal-Mahesh Bhatt Affair: शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट थे अनु अग्रवाल के हुस्न पर फिदा? आशिकी एक्ट्रेस ने खोला सच का पिटारा

Anu Aggarwal-Mahesh Bhatt Affair: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की वन फिल्म वंडर अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने ताजा इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनका महेश भट्ट के साथ रोमांटिक रिश्ता नहीं था। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) उन्हें केवल एक अदाकारा के रूप में पसंद करते थे, इसके अलावा दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं था।

Anu Aggarwal-Mahesh Bhatt Affair

Anu Aggarwal-Mahesh Bhatt Affair: 90 के दशक में एंट्री लेने वाली अदाकारा अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने महेश भट्ट के साथ अपने रिश्तों पर बयान देकर खलबली मचा दी है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अनु अग्रवाल को फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्तों पर सवालिया निशान लगने लगे थे। अनु अग्रवाल ने सालों बाद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और लोगों को महेश भट्ट संग अपने रिश्तों की सच्चाई बयां की है। अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal-Mahesh Bhatt Affair) ने बताया है कि महेश भट्ट उन्हें एक अदाकारा के तौर पर पसंद करते थे। वो अपना हर शॉट एक बार में ही देती थीं, जिस कारण उन्होंने अदाकारा का नाम वन टेक एक्ट्रेस रख दिया था। शूटिंग सेट के बाहर दोनों के बीच सामान्य रिश्ता था और वो महेश भट्ट के साथ रोमांटिक रिश्ते में नहीं थीं।

अनु अग्रवाल ने बताया है, "मेरे और महेश भट्ट के बीच में रोमांटिक रिश्ता नहीं था। लोग जो बातें करते हैं वो सरासर गलत हैं। महेश भट्ट मुझे एक डायरेक्टर के तौर पर पसंद थे और वो मुझे एक एक्ट्रेस के तौर पर पसंद करते थे। हमारे बीच इसके अलावा कोई दूसरा रिश्ता नहीं था। मैं जब मुंबई काम करने आई थी तो अकेले रहा करती थी। मेरे माता-पिता नहीं थे, जिस कारण मेरे साथ कोई नहीं रहता था। किसी को भी उन दिनों मेरे बारे में कुछ भी पता नहीं था। मैं अपना काम एक टेक में ही पूरा कर दिया करती थी, जिस कारण महेश भट्ट मुझे वन टेक आर्टिस्ट कहते थे। मैंने तो ये शब्द की पहली बार उनके मुंह से सुना था।"

Anu Aggarwal-Mahesh Bhatt

अनु अग्रवाल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'शूटिंग के दौरान मुझे इन अफवाहों के बारे में कुछ नहीं पता था। जब फिल्म रिलीज हुई तब मुझे पता चला कि लोग मुझे और महेश भट्ट को लेकर बातें बना रहे हैं। हम दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े हो रहे थे। लोगों ने मुझसे पूछना शुरू कर दिया कि महेश भट्ट मेरा इतना साथ क्यों देते हैं। लॉन्च के बाद मेरे पास काफी सारा काम था, जिस कारण मैंने इन बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया। मैं उस वक्त 22 साल की थी और सब अकेले ही संभाल रही थी। लोगों को शायद यह पसंद नहीं आया कि महेश भट्ट मेरी तारीफ करते हैं या मेरा साथ देते हैं। शायद लोगों को मुझसे जलन होने लगी थी।'

End Of Feed