'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए हंसल मेहता से भिड़े अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग पर किसे मांगनी पड़ी माफी
Anupam Kher fight with Hansal Mehta: साल 2019 में आई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को याद करते हुए वीर साँघवी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई, उनकी इस पोस्ट पर पहले हंसल मेहता ने कमेन्ट किया फिर अनुपम खेर ने बहस छेड़ दी।
Anupam Kher fight with Hansal Mehta
Anupam Kher fight with Hansal Mehta: अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ( Hansal Mehta) के बीच एक्स हैडल पर बहस छिड़ गई है। अनुपम खेर ने हंसल मेहता पर तंज कसते हुए लिखा है आपसे यह उम्मीद नहीं थी। दरअसल बात तब शुरू हुई जब पत्रकार वीर साँघवी ने अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को झूठा और सबसे खराब हिन्दी फिल्मों में से एक बताया। उनके इस ट्वीट पर हंसल मेहता ने भी सहमति जताई, जिसके बाद अनुपम खेर का गुस्सा आग के गोले की तरह फुट गया आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
वीर सांघवी ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'पर किया ट्वीट
साल 2019 में आई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को याद करते हुए वीर साँघवी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई , यह हिन्दी सिनेमा की सबसे खराब फिल्म थी। उन्होंने लिखा अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में जो झूठ बोले गए थे उन्हें याद करना चाहते हैं, तो आपको द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिर से देखनी चाहिए. यह न केवल एक सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया। उनके इस ट्वीट पर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा 100 परसेंट सही
अनुपम खेर का हंसल मेहता को जवाब
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर अनुपम खेर ने हंसल मेहता पर तंज कसा और लिखा कि वीर साँघवी का फिल्म के बारे में राय रखना बिल्कुल सही है। यह उनका हक है कि वह बता सके उन्हें फिल्म कैसी लगी। लेकिन, हंसल मेहता आप तो इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर थे जो इंग्लैंड में शूटिंग के दौरान मौजूद थे और अपनी राय दे रहे थे। इसके लिए आपको पैसे भी मिले होंगे, आपको इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए । मेरे पास सबूत के तौर पर वहाँ की तस्वीरें और वीडियो भी हैं।
हंसल मेहता ने मांगी अनुपम खेर से माफी
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर निर्माता हंसल मेहता का जवाब भी सामने आया। बेशक मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूँ, मिस्टर खेर। मैंने अपना काम उतने ही पेशेवर तरीके से किया जितना मुझे करने की अनुमति थी। क्या आप इससे इनकार कर सकते हैं? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना है। ब्राउनी पॉइंट्स और इस झूठ के बारे में मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि आप लोगों का मूल्यांकन उसी पैमाने से कर रहे हैं जिस पैमाने से आप खुद का मूल्यांकन करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा को कानूनी दांव-पेंच में लपेटेंगी सारा अरफीन, बोलीं- मैं वकील बुलाउंगी...
'वह थूकता है और फिर चाटता है....' हनी सिंह ने बादशाह पर किया भद्दा कमेन्ट,वायरल हो रहा बयान
Bigg Boss 18: सलमान खान के मुंह से शालीन भनोट का नाम सुन शर्मा गईं ईशा सिंह, अविनाश के चेहरे का उड़ा रंग
अभी से राहा कपूर का दोस्त बना कैमरा, डर नहीं कॉन्फिडेंस से किया पैप्स को बाय दी फ्लाइंग किस
6 साल से विदेश में काम कर रही ये हसीना करेगी महेश बाबू संग रोमांस, एसएस राजामौली को मिली हीरोइन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited