'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए हंसल मेहता से भिड़े अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग पर किसे मांगनी पड़ी माफी

Anupam Kher fight with Hansal Mehta: साल 2019 में आई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को याद करते हुए वीर साँघवी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई, उनकी इस पोस्ट पर पहले हंसल मेहता ने कमेन्ट किया फिर अनुपम खेर ने बहस छेड़ दी।

Anupam Kher fight with Hansal Mehta

Anupam Kher fight with Hansal Mehta: अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ( Hansal Mehta) के बीच एक्स हैडल पर बहस छिड़ गई है। अनुपम खेर ने हंसल मेहता पर तंज कसते हुए लिखा है आपसे यह उम्मीद नहीं थी। दरअसल बात तब शुरू हुई जब पत्रकार वीर साँघवी ने अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को झूठा और सबसे खराब हिन्दी फिल्मों में से एक बताया। उनके इस ट्वीट पर हंसल मेहता ने भी सहमति जताई, जिसके बाद अनुपम खेर का गुस्सा आग के गोले की तरह फुट गया आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

वीर सांघवी ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'पर किया ट्वीट

साल 2019 में आई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को याद करते हुए वीर साँघवी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई , यह हिन्दी सिनेमा की सबसे खराब फिल्म थी। उन्होंने लिखा अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में जो झूठ बोले गए थे उन्हें याद करना चाहते हैं, तो आपको द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिर से देखनी चाहिए. यह न केवल एक सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया। उनके इस ट्वीट पर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा 100 परसेंट सही

End Of Feed