Pathaan की बम्पर सफलता देख 56 इंच का हुआ Anupam Kher का सीना, बोले 'अच्छी फिल्में Boycott Trend से फ्लॉप...'

Anupam Kher on Pathaan Success: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने मीडिया से बात करते हुए पठान (Pathaan) की तारीफ की है। अनुपम खेर ने कहा है कि दर्शकों ने कभी भी अच्छे सिनेमा का बायकॉट नहीं किया है। अगर किसी फिल्म का ट्रेलर लोगों को प्रभावित करता है तो वो उसका टिकिट जरूर खरीदते हैं।

Pathaan की बम्पर सफलता देख 56 इंच का हुआ Anupam Kher का सीना, बोले 'अच्छी फिल्में Boycott Trend से फ्लॉप...'

Anupam Kher on Pathaan Success: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज मूवी पठान सिनेमाघरों में लगातार अच्छा कारोबार कर रही है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर न केवल उनकी सफल वापसी कराई है बल्कि फ्लॉप फिल्में झेल रही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की भी धमाकेदार वापसी हुई है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में सिनेमाघरों में कमाल करती रहेंगी क्योंकि दर्शकों ने दोबारा थिएटर जाना शुरू कर दिया है। फिल्म पठान की सफलता पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग लगातार खुशी व्यक्त कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अपनी बात रखी है और कहा है कि दर्शकों कभी भी अच्छी फिल्मों का बायकॉट नहीं करते हैं।

संबंधित खबरें

अनुपम खेर ने डीएनए से बात करते हुए कहा है, 'कोई भी बायकॉट ट्रेंड से प्रभावित नहीं होता है। अगर आपको फिल्म का ट्रेलर अच्छा लगता है तो आप उसे देखते हो। अगर कोई फिल्म अच्छी बनी है तो उसे देखने के लिए सिनेमाघर जाने से कोई परहेज नहीं करता है। लोग नफरत करने वालों को सबक सिखाने के लिए फिल्म का टिकिट खरीदते हैं।'

संबंधित खबरें

'दर्शक कभी भी अच्छे सिनेमा का बायकॉट नहीं करते हैं। कोरोना के दौर में सिनेमा इंडस्ट्री ने खराब वक्त देखा लेकिन ऐसा 100 सालों में एक बार होता है। कोरोना काल में भी लोग एंटरटेनमेंट के दूसरे ऑप्शन तलाशते थे। उन लोगों ने ओटीटी का रुख किया। अब जो फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने लगी हैं तो वो थिएटर्स में लौट आए हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed