Satish Kaushik ने की थी अनुपम खेर से आखिरी बातचीत, बोले- टेंशन ना ले, मैं मरूंगा नहीं

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने खास दोस्त को याद किया। उन्होंने बताया कि मौत से चंद घंटे पहले मेरी और सतीश की बात हुई थी। मुझे आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो हमारे बीच नहीं हैं।

anupam kher and satish kaushik (credit pic: instagram)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें बॉलीवुड में यारों का यार कहा जाता था। 14 अप्रैल को सतीश कौशिक की पहली बर्थ एनिवर्सरी थी। इस खास मौके पर उनके दोस्तों ने म्यूजिक्ल नाइट का आयोजन किया था। इस इवेंट में अनिल कपूर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रानी मुखर्जी, जॉनी लीवर समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे। सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके दोस्तों ने उनसे जुड़े किस्सों को याद किया। सतीश कौशिक अनुपम खेर (Anupam Kher) के सबसे करीब थे। आज भी अनुपम सतीश की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पाए है। वो हर पल अपने खास दोस्त को याद करते हैं।

संबंधित खबरें

अनुपम खेर ने बताया कि सतीश मेरे साथ हर उतार- चढ़ाव में मेरे साथ था। मुझे लगता है उसके जैसा दोस्त मिलना मुश्किल है। अनिल ने भी सतीश को याद करते हुए ऑडियो- वीडियो बनाया है जिसे हम सब देखेंगे। वो अनिल को स्टेज पर बुलाते हैं। अनिल कपूर आने से मना कर देते हैं। अनुपम कहते हैं यार मैं ये सब अकेले नहीं संभाल सकता हूं। अनिल अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं और वो स्टेज पर नहीं आते हैं।

संबंधित खबरें

मौत से चंद घंट पहले हुई थी अनुपम-सतीश की बातचीत

संबंधित खबरें
End Of Feed