Pankaj Udhas की मौत पर टूट गए Anupam Kher , दुख व्यक्त करते हुए कहा- अब चिट्ठी नहीं आएगी....

Anupam Kher Share Heart Warming Video: कल अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने पंकज उधास( Pankaj Udhas) की मौत पर दुख व्यक्त किया है . उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए शोक व्यक्त किया है।

Anupam Kher Share Heart Warming Video

Anupam Kher Share Heart Warming Video: सिनेमा के दिग्गज कलाकार और गजल सम्राट पंकज उधास ( Pankaj Udhas) ने कल सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान हो गया, अचानक से ऐसे उनकी मौत से हर जगह शोक की लहर दौड़ गई। वहीं बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक हर कोई उनके जाने से दुख में है। हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) ने भी पंकज की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए शोक व्यक्त किया है।

कल अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने पंकज उधास( Pankaj Udhas) की मौत पर दुख व्यक्त किया है , खेर ने कहा, “पंकज उधास जी। कुछ लोग ऐसे क्यों चले जाते हैं? कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे आप कम ही मिलते हैं, लेकिन जब भी आप उनसे मिले हैं, आपके पास उनकी खूबसूरत यादें हैं। जब आपको अचानक एहसास होता है कि वे चले गए हैं, तो उनकी यादें आपके दिमाग पर छा जाती हैं। इसके बाद अनुपम ने लोकप्रिय गीत चिट्ठी आई है का संदर्भ दिया और कहा, “अब चिट्ठी नहीं आएगी।” उन्होंने साझा किया, “मैंने उन्हें यह गाना कई बार गाते हुए सुना है। उस समय, हम अक्सर मिलते थे। हमने दो बार एक साथ उड़ान भी भरी, अमेरिका जाते समय। वह बहुत ही कोमल, मधुर, अच्छे दिल वाले व्यक्ति थे।”

End Of Feed