विक्रम गोखले के निधन पर सेलेब्स ने जातया दुख, अक्षय कुमार बोले- मैंने उनसे बहुत सीखा...

Vikram Gokhale Death : बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। एक्टर के निधन पर अक्षय कुमार से लेकर रवीना टंडन ने दुख जताया है।

vikram gokhale (credit pic: instagram)

Vikram Gokhale Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। एक्टर ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर पिछले कुछ दिनों से पुणा के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से फैंस काफी दुखी है। विक्रम गोखले भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा रहेगी। एक्टर को हम दिल दे चुके सनम और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। विक्रम गोखले ने हिंदी ही नहीं मराठी फिल्मों में भी काम किया था। वो एक शानदार अभिनेता थे। एक्टर के निधन पर रवीना टंडन, अनुपम खेर, अक्षय कुमार समेत कई सेलिब्रिटीज ने दुख जताया है।

संबंधित खबरें

सिनेमा जगत के लोगों ने दी विक्रम गोखल को श्रद्धांजलि

संबंधित खबरें

अक्षय कुमार ने साल 2007 में भूल भुलैया फिल्म में विक्रम गोखले के साथ काम किया था। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, गोखले जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उनके साथ भूल भुलैया में काम किया था और मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी थी। ओम शांति।

संबंधित खबरें
End Of Feed