अनुराग कश्यप ने की संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बताया-टॉक्सिक

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। निर्माता ने अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा को पाखंडी बताया है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री टॉक्सिक है। यहां पर जो जैसा दिखता है वैसा होता नहीं है।

anurag

Anurag Kashyap and Sandeep Reddy Vanga (credit pic: Instagram)

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय देते हैं। निर्माता- निर्देशक अपने शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अनुराग ने लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं। इस वजह से आज भी वो खुद को मेन स्ट्रीम बॉलीवुड का हिस्सा नहीं मानते हैं। फिल्म निर्माता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा को लेकर अपनी राय दी है। निर्देशक ने कहा कि इंडस्ट्री के लोग पाखंडी है। उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री को टॉक्सिक बताया है। निर्माता का बयान सुर्खियों में हैं।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इन हसीनाओं को नहीं लगी इंडस्ट्री की हवा, लेट नाइट पार्टीज से रहती हैं कोसों दूर

निर्माता ने अपने इंटरव्यू में एनिमल निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि वो बहुत ही अच्छा लड़का है। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। वो बाकी लोगों की तरह नहीं है सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और। वो ईमानदार हैं। मुझे पहले लगा था कि वो टॉक्सिक है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। लड़का ईमानदार है। मैं उसके बारे में और कुछ नहीं कह सकता हूं। मुझे उससे बातें करना पसंद है।

अनुराग ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ

गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक हाल ही में अपनी बेटी आलिया कश्यप के पॉडकास्ट में नजर आए। आलिया ने उनसे पूछा कि उन्होंने आलोचना के बीच संदीप का सपोर्ट क्यों किया जबकि लोगों ने एनिमल को मिसोजिनिस्ट बताया था। अनुराग ने कहा, मैं संदीप से मिला और मुझे वह पसंद आए। मेरे अपने कुछ सवाल थे। मुझे उनसे एनिमल फिल्म के बारे में बात करनी थी। मैंने उन्हें इनवाइट किया और करीब 5 घंटे तक मेरी बात हुई। मैं हमेशा लोगों से बात करने में यकीन रखता हूं। देव डी साल 2009 में रिलीज हुई थी, उस फिल्म के रिलीज के बाद लोगों ने मुझसे किनारा कर लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited