Animal के सपोर्ट में उतरे Anurag Kashyap, Sandeep Reddy को गले लगाकर लोगों के मुंह पर मारा तमाचा

Anurag Kashyap Share Pic with Sandeep Reddy : हाल ही में संदीप के साथ अनुराग ने फोटो शेयर करते हुए एनिमल के बारे में नई बात बोल डाली जिसके बाद से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोगों ने उन्हें एक-जैसा कहकर बुलाया तो किसी ने उनकी सरहाना भी की। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Anurag Kashyap Share Pic with Sandeep Reddy

Anurag Kashyap Share Pic with Sandeep Reddy

Anurag Kashyap Share Pic with Sandeep Reddy: हाल ही में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वंगा( Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म एनिमल( Animal) ने जितनी कमाई की उससे अधिक आलोचना का सामना किया। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कई लोगों ने रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की एनिमल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं डायरेक्टर संदीप ने भी कई बार अपना पक्ष किया। अब उनकी तरफ से डायरेक्टर अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) ने नया बयान दिया है। हाल ही में संदीप के साथ अनुराग ने फोटो शेयर करते हुए एनिमल के बारे में नई बात बोल डाली जिसके बाद से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

अनुराग कश्यप( Anurag kashyap) ने अपने इंस्टाग्राम पर एनिमल( Animal) के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा( Sandeep Reddy Vanga) के साथ बिताई एक शाम के पलों को साझा किया। उन्होंने कैप्शन लिखते हुए वांगा के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की, "संदीप.वांगा के साथ मैंने आज एक शानदार शाम बिताई। इस समय जिन्हें सबसे ज्यादा गलत समझा गया, आलोचना की गई और निंदा की गई फिल्म के निर्माता । मेरे लिए वह सबसे ईमानदारऔर एक प्यारे इंसान हैं और मुझे फर्क नहीं पड़ता की उनके बारे में लोग क्या सोचते हैं । मैं उस आदमी से मिलना चाहता था और मेरे पास सवाल थे और मैंने उससे उसकी फिल्म के बारे में जो भी पूछा, उसने हर बात का जवाब दिया जो मैंने वास्तव में दो बार देखी थी।''

उन्होंने आगे कहा, "धैर्य रखने और खुद में बने रहने के लिए धन्यवाद। एनिमल को पहली बार देखे हुए 40 दिन हो गए हैं और दूसरी बार इसे देखे हुए 22 दिन हो गए हैं। सबसे लंबे समय में हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा गेम चेंजर और एक ऐसी फिल्म जिसका प्रभाव (अच्छा) है या बुरा) जिसे नकारा नहीं जा सकता। और वह फिल्म निर्माता जो यह सब अपने सिर पर लेता है। उसके साथ बिताई गई शानदार शाम।" हालांकि अनुराग की इस पोस्ट पर लोगों के पाज़िटिव से ज्यादा नेगटिव कमेन्ट देखने को मिले। लोगों ने उन्हें एक-जैसा कहकर बुलाया तो किसी ने उनकी सरहाना भी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited