अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी तहे दिल से माफी , निर्माता को हुआ अपनी गलती का अहसास तो ऐसे किया पश्चाताप
Anurag Kashyap Share Apology Letter: अनुराग कश्यप ने आखिरकार ब्राह्मण समाज से माफी मांग ली है। सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उन्होंने बताया कि मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। मेरी इस हरकत से मेरे दोस्तों, परिवार और सभी को बुरा लगा है। आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कहा

Anurag Kashyap Share Apology Letter
Anurag Kashyap Share Apology Letter: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं। जब से उन्होंने ब्राह्मणों पर कटाक्ष किया तभी से वह पूरे हिन्दू समाज के निशाने पर आ गए हैं। कुछ समय पहले गीतकार मनोज मुंतशिर ने उन्हें चैलेंज दिया था और कहा था अगर हिम्मत है तो इस वीडियो पर कॉमेंट करो। अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों वाले कॉमेंट पर लोग उनसे नाराज थे और एएफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे थे। हालांकि अब अनुराग कश्यप ने सभी से माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ब्राह्मण समाज से माफी मांगी है और खुद की गलती स्वीकार की है। आइए उनकी इस पोस्ट पर के नजर डालते हैं।
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि -मैं गुस्से में अपनी मर्यादा भूल गया था और किसी एक को जवाब देने के चक्कर में पूरे समुदाय को भला-बुरा कह दिया। वो समाज जिसके जुड़े लोग मेरी जिंदगी में रह रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान देते हैं। आज वो सब मुझसे आहात हैं। मेरा परिवार मुझसे आहात है।बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे हमसे गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहात हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिपन्नी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं अपने सभी दोस्तों से सहयोगियों से और मेरे से जुड़े हर व्यक्ति से माफी माँगता हूं । उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने गुस्से पर काबू रखूँगा और आगे से ऐसी बात न हो ध्यान रखूंगा। मैं कुछ भी बोलने से पहले सही शब्दों का चयन करूंगा।
अनुराग कश्यप की इस पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। कह रहे हैं कि गलती मान लेना बड़ी बात है। आपने माफी मांगी यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Maa Box Office Collection Day 6: छठवें दिन धड़ाम हुई काजोल की फिल्म 'मां', बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह

हॉलीवुड में बजा दीपिका पादुकोण के नाम का डंका, वॉक ऑफ फेम पर खास सम्मान पाने वाली बनीं इकलौती इंडियन स्टार

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और परेश रावल के झगड़े से डायरेक्टर प्रियदर्शन ने झाड़ा पल्ला, कहा 'मैं किसी को नहीं...'

सलमान खान की मुन्नी बनेगी अखंड 2 में 'जननी', हर्षाली मल्होत्रा करने जा रही है साउथ में डेब्यू

नितेश तिवारी की रामायण के राम ने लक्ष्मण को खिलाया केक, फर्स्ट लुक से पहले वायरल हो रही वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited