इस तरह से अपने दोनों बच्चों को पाल रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, एक्ट्रेस बोलीं- 'हम उनके सामने गलतियां'
Anushka Sharma and Virat Kohli Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली दो बच्चों के पिता हैं। वह वामिका और अकाय की काफी अच्छी परवरिश कर रहे हैं। अभी एक्ट्रेस एक ईवेंट में शामिल होने के लिए भारत आई हैं, जहां उन्होंने अपने बच्चों को लेकर कई खुलासे किए हैं।
Anushka Sharma Shares about life with kids
Anushka Sharma and Virat Kohli Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भारत से दूर लंदन में ही अपने दोनों बच्चों का खयाल रख रहे हैं। विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका और अकाय की काफी अच्छी परवरिश कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि अकाय और वामिका दोनों ही मीडिया और लोगों की लाइमलाइट ने दूर एक नॉर्मल जिंदगी बिता सकें। यही वो एक वजह से ही वह लंदन में शिफ्ट हो चुके हैं और अपना ज्यादातक वक्त भारत से बाहर ही बिताते हैं। हालांकि अभी एक्ट्रेस एक ईवेंट में शामिल होने के लिए भारत आई हैं। वहीं विराट कोहली लंदन में ही अपने दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। अनुष्का ने हाल ही में एक दोनों बच्चों और जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अब उनके बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Jigra New Poster: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- 'तू मेरे प्रोटेक्शन में है..'
'हम बच्चों के सामने गलतियां मानते हैं'
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में शेयर किया कि वह और विराट कोहली परफेक्ट माता-पिता नहीं हैं और वह नॉर्मल लोगों की तरह ही गलतियां भी करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह जो भी गलतियां करते हैं उन्हें बच्चों के सामने मानते भी हैं और इस बारे में उनसे बात भी करते हैं।
उन्होंने कहा, 'इससे हमारे बच्चे भी जानते हैं कि हम गलतियां करते हैं। क्योंकि अगर हमारे बच्चों को यह सोचकर जिंदगी जीनी पड़े के हमारे मम्मी-पापा कैसा हैं, तो उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए अपनी गलतियों को मानना काफी जरूरी होता है। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का ये बयान अब काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited