होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली सोशल मीडिया से क्यों रहते हैं दूर, क्रिकेटर ने बताई वजह कि मैंने जानबूझकर इसे......

Anushka-Virat Keeping their life Private: सोशल मीडिया पर कपल और फनी वीडियो शेयर करने वाले विराट कोहली अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम से ऐसे दूर हुए हैं कि हर कोई उन्हें बहुत मिस कर रहा है। इसके पीछे क्या वजह है अब कपल ने इसका खुलासा किया है।

Anushka-Virat Keeping their life PrivateAnushka-Virat Keeping their life PrivateAnushka-Virat Keeping their life Private
Anushka-Virat Keeping their life Private

Anushka-Virat Keeping their life Private: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) और विराट कोहली ( Virat Kohli) अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। एक तरफ जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं ऐसे में अनुष्का-विराट ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताते हैं। हालांकि उनके इस फैसले से स्टार्स के फैंस अक्सर नाराज रहते हैं। अनुष्का शर्मा भले ही कोई न कोई फोटो पोस्ट करती रहती हो लेकिन विराट कोहली केवल ब्रांड के साथ विज्ञापन ही डालते हैं। हाल ही में विराट कोहली ने इसके पीछे की वजह बताई है।

विराट कोहली( Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2025( IPL 2025) की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी इवेंट में क्रिकेटर ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव क्यों नहीं रहते हैं। विराट कहते हैं कि चैम्पियन्स ट्रॉफी के साथ पोस्ट करने से मेरी खुशी डबल नहीं हो जाएगी, सबको पता है हमने ट्रॉफी जीती है। मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं। उन्होंने खुद कहा कि मैंने ये फैसला अपने आप लिया है कि मैं सोशल मीडिया से दूर रहूंगा। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे समय में बड़ा हुआ जब स्मार्ट फोन नहीं होते थे। मेरा मानना है कि मुझे अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और इसकी तैयारी में समय बिताना चाहिए।

बताते चले कि चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) और विराट कोहली( Virat Kohli) को दुबई में देखा गया था। कपल ने शफीक अब्दुल कादर के साथ पिक क्लिक करवाई थी। हालांकि ट्रॉफी जीतने के बाद न तो अनुष्का ने और न ही विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहीर की और कोई पोस्ट किया। दोनों को एक साथ क्रिकेट स्टेडियम में ही देखा गया था।

End Of Feed