ऑस्ट्रेलिया में सिम्पल लुक में घूमते नजर आए Virat-Anushka , फैन के साथ खिलखिलाते हुए वायरल हुई तस्वीर
Anushka-Virat Poses with Fan: अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) और विराट कोहली( Virat Kohli) की ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से नई तस्वीर सामने आई है जिसमें कपल अपने फैन के साथ पोज दे रहे हैं। कपल की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है और हर कोई उनके सिम्पल लुक की तारीफ कर रहा है।
Anushka-Virat Poses with Fans
Anushka-Virat Poses with Fan: फैंस के फेवरेट कपल अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) और विराट कोहली ( Virat Kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में साथ समय बीता रहे हैं। जहां क्रिकेटर विराट कोहली 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं, सोशल मीडिया पर कपल की अनदेखी तस्वीर सामने आई है। जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट अपने फैन के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं। कपल की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है और हर कोई उनके सिम्पल लुक की तारीफ कर रहा है।
अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) और विराट कोहली( Virat Kohli) की ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से नई तस्वीर सामने आई है जिसमें कपल अपने फैन के साथ पोज दे रहे हैं। वे दोनों कैजुअल आइस ब्लू पैंट पहने हुए दिखाई दिए, जिसे अभिनेत्री ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ पेयर किया, जबकि विराट कोहली ने क्रीम टी पहनी थी। अनुष्का शर्मा के लुक पर नजर डाले तो , अनुष्का ने कोई मेकअप नहीं किया था और उनके बाल खुले हुए थे। उन्होंने अपने लुक को छोटी सी चैन और एक घड़ी के साथ पूरा किया था। उन्होंने अपनी कलाई पर एक हेयर टाई पहनी हुई थी और अपने हाथ में एक काली टोपी पकड़ी हुई थी।
कैमरे में फैन के साथ पोज देते हुए दोनों मुस्कुरा रहे हैं। ट्वीट के कैप्शन में लिखा था, विराट कोहली( Virat kohli) और अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक फैन के साथ क्लिक किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Pushpa 2: Oceania में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने $700k प्री सेल्स में ही कमाए
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने दोस्तों को बचाकर दी इन 6 कंटेस्टेंट की नॉमिनेशन में कुर्बानी, टाइम गॉड बन उठाया फायदा
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर तो Kareena बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट
भाभी Kashmera Shah के जन्मदिन पर ननद Aarti ने बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर दिया बेस्ट भाभी का टैग
Keerthy Suresh wedding: दो रीति रिवाजो से सात फेरे लेंगी कीर्ति सुरेश, इस दिन से शुरू होगी शादी की रस्में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited