Anushka Sharma Birthday: 'Pari' में अनुष्का शर्मा संग काम करने प्रोड्यूसर Prerna Arora ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'मुझे विश्वास नहीं था कि...'
Anushka Sharma Birtdhay Special: हाल ही में टाइम्स नाउ से बात करते हुए बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म 'परी' में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ काम करने के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अनुष्का ने फिल्म ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी।
Anushka Sharma
Anushka Sharma Birtdhay Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करिया में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिसमें 'परी' (Pari) भी शामिल है। इस फिल्म को करने के लिए अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के साथ हाथ मिलाया था। हाल ही में टाइम नाउ से बात करते हुए प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बर्थडे ब्यूटी अनुष्का शर्मा के साथ काम करने का मौका मिलने पर बड़ा खुलासा किया है।
फिल्म 'परी' में अनुष्का शर्मा की अदाकारी से प्रेरणा अरोड़ा बेहद इम्र्पेस हुई थीं। प्रेरणा अरोड़ा ने बताया, 'मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं 'परी' फिल्म की को-प्रोड्यूसर रही थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म का निर्माण अनुष्का, उनके भाई (कर्णेश) और मैंने किया था। इस फिल्म को बनाते हुए मुझे गरिमा, शालीनता और शिष्टता को देखने का मौका मिला था। इस फिल्म का संचालित उन्होंने खुद किया था।'
प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि 'परी' में अनुष्का शर्मा के अभिनय को 'बैंडिट क्वीन' में सीमाजी के बराबर कहा जा सकता है। अनुष्का शर्मा ना केवल शानदार एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक अच्छी पत्नी और दो बच्चों की मां भी हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने करियर से ज्यादा एक मां होने के नए चीजों को बहुत अच्छी तरह से हैंडल किया है। कई महिलाओं को अपने परिवार और करियर के भी बैलेंस बनाने में काफी मुस्किल आती है।
अनुष्का ने बड़ी खूबसूरती के साथ सभी चीजें समझी हैं और उन्हें हैंडल किया है। इतना ही नहीं प्रेरणा ने अनुष्का की तुलना शर्मीला टैगोर से किया। प्रेरणा अरोड़ा ने आने वाले समय अनुष्का शर्मा के साथ काम करने की भी इच्छा जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Saif Ali Khan Return Fans Reaction: सैफ की फिटनेस देख हक्का-बक्का हो गए फैंस, पांच दिन बाद देखकर सोशल मीडिया पर ऐसे किए कॉमेंट
Justin Bieber क्या जल्द लेने वाले हैं पत्नी हेली से तलाक, इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दी खबरों को हवा?
Exclusive: शादी के नाम से उठ गया है Shilpa Shinde का भरोसा, अकेले रहकर बिताना चाहती हैं जिंदगी
Bigg Boss 18 में हार के लिए Vivian Dsena को मिल रहे हैं ताने, लोग बोले- कॉफी ले आए ट्रॉफी क्यों छोड़ दी...
Kesari Veer: सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी से दो-दो हाथ करते दिखेंगे Vivek Oberoi, ऑफर हुआ निगेटिव किरदार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited