अनुष्का शर्मा के पति विराट कमाई के मामले में भी हैं GOAT! जानिए, क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से करते हैं आमदनी
Virat Kohli Income Sources: फोर्ब्स, डीएनए, एमपीएल, स्टार्ट-अपटॉकी से हासिल हुए आंकड़ों के अनुसार, मूल रूप से दिल्ली के क्रिकेटर की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपए के आस-पास है।
क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अदाकारा पत्नी अनुष्का शर्मा। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
क्रिकेट से कितना कमाते हैं?चूंकि, कोहली ग्रेड ए+ प्लेयर हैं इस लिहाज से उन्हें टीम इंडिया सालाना सात करोड़ रुपए सैलरी देती है। वहीं, एक टेस्ट के लिए उन्हें 15 लाख रुपए, एक वनडे मैच के लिए छह लाख रुपए, एक टी-20 मुकाबले के लिए तीन लाख रुपए और एक टी-20 लीग के लिए 15 करोड़ रुपए सालाना फीस मिलती है।
इन स्टार्ट-अप को किया फंडकोहली ने कुछ स्टार्ट-अप्स को भी फंड कर रखा है, जिनमें रेज कॉफी (Rage Coffee), ब्लू ट्राइब (Blue Tribe), स्पोर्ट कॉन्वो (Sport Convo), यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज (Universal Sportsbiz), चिजल (Chisel), एमपीएल (MPL), डिजिट (Digit) और हायपराइस (Hyperice) शामिल हैं।
...तो इन ब्रांड्स का करते हैं प्रचारकिंग कोहली के नाम से मशहूर क्रिकेटर वीवो, मिंत्रा, ग्रेट लर्निंग, नॉइस, रॉगन, ब्लू स्टार, फायर बोल्ट, टू यम्म, वॉलिनी, लग्जर, एचएसबीसी, ऊबेर, टूथसी, स्टार स्पोर्ट्स, अमेरिकन टूरिस्टर, एमआरएफ, टिसॉट और सिंथॉल सरीखे ब्रांड का प्रचार करते आए हैं। ऐसा बताया जाता कि एक दिन के ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह साढ़े सात करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।
सोशल मीडिया से आ जाते हैं इतने पैसेडेटा के मुताबिक, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि एक ट्वीट के लिए ढाई करोड़ रुपए लेते हैं।
ये हैं वे स्टार्ट-अप ब्रांड्स, जिनके हैं मालिकसाल 2014-15 के बीच विराट ने कुछ स्पोर्ट्स टीम्स लॉन्च कीं, जो कि इस प्रकार हैं: फुटबॉल क्लब एफसी गोवा, टेनिस टीम यूएई रॉयल्स और प्रो रेसलिंग लीग टीम बेंगलुरू योद्धास। 2016 में उनका किड्स लाइफस्टाइल ब्रांड स्टेपथॉन लॉन्च हुआ, जिससे पहले 2013 में रॉगन आया था, जिसमें वह को-ओनर हैं। 2017 में वन8 (एथलेजर ब्रांड), 2017 में डाइनिंग बार और रेस्त्रां NUEVA के साथ वन8 कम्यून नाम का रेस्त्रां लॉन्च हुआ।
संपत्ति में क्या-क्या है विराट के पास?विराट के पास 110 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां हैं, जिनमें महाराष्ट्र के मुंबई में 34 करोड़ रुपए का घर है और हरियाणा के गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपए का मकान है। गाड़ियों की बात करें तो 31 करोड़ रुपए की कार्स में उनके पास ऑडी के विभिन्न मॉडल्स, फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर और बेंटले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
YRKKH Spoiler 23 November: रुही की चाल उलटी कर बच्चे का नाम बदलेगी अभिरा, मनीष का जीना दुश्वार करेगा अभीर
Love & War: रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की मूवी में कैमियो करेंगे शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली दिखाएंगे कमाल
शाकालाका बूम बूम के संजू ने लिए लॉन्ग गर्लफ्रेंड संग सात फेरे, दूल्हे राजा बन खूब जंचे Kinshuk Vaidya
Bigg Boss 18 में खत्म हुआ Alice Kaushik का खेल, सलमान खान ने थमाया बाहर का टिकेट
Anupamaa: कानून का डंडा पड़ते ही Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने छुपाया मुंह! मानहानि नोटिस का नहीं दिया जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited