‘तुम्हे शर्म आनी चाहिए’, आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटोज पर भड़के अर्जुन कपूर-अनुष्का शर्मा, प्राइवेसी पर उठाए सवाल

Alia Bhatt Private Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दो अंजान शख्स ने बिना एक्ट्रेस की इजाजत के उनकी तस्वीरें न सिर्फ क्लिक की हैं बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया है। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और एक्टर अर्जुन कपूर ने भी आलिया का सपोर्ट किया है।

Alia Bhatt and Anushka Sharma

मुख्य बातें
  • आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटोज हुईं वायरल।
  • दो अंजान शख्स ने क्लिक की आलिया की फोटोज।
  • एक्ट्रेस ने अपने प्राइवेसी के अधिकार पर उठाए सवाल।

Alia Bhatt Private Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खुद आलिया भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि दो अंजान शख्स ने बिना उनकी इजाजत के ये फोटोज न सिर्फ क्लिक की हैं बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया है। आलिया भट्ट ने इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया है और मुंबई पुलिस से इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। बॉलीवुड सितारों की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ की समस्या नई नहीं है। लेकिन बीते कुछ समय से लोगों ने सारी हंदे पार कर दी हैं। अब बॉलीवुड के बाकी सितारे भी आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतर आए हैं। अर्जुन कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा ने भी आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटोज वायरल करने वाले लोगों को फटकार लगाई है और इसे बेहद शर्मनाक भी बताया है।

‘हमारी बेटी की फोटो भी वायरल की थी’

आलिया भट्ट का सपोर्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘ऐसा ये लोग पहले भी कर चुके हैं, करीब दो साल पहले इन लोगों ने हमारे साथ भी यही किया था। क्या तुम्हें लगता है कि ये सब करके तुम इज्जत कमा लोगे? इसी तरह इन्होंने हमरी भी चोरी-छिपे फोटोज ली थी, तब भी हमने इनकी ऐसे ही क्लास लगाई थी। ये बेहद शर्मनाक चीज है। ये वही लोग हैं जिन्होने हमारी बेटी की फोटोज क्लिक की थीं, जबकि हमने पहले ही प्राइवेसी को ध्यान में रखने के लिए कहा था।'

End Of Feed