Anushka Sharma-Virat Kohli के घर आएगा नन्हा मेहमान, इस क्रिकेटर ने खबर पर लगाई मुहर

Anushka Sharma Virat Kohli Second Baby Is On The Way: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही दूसरा नन्हा मेहमान कदम रखने वाला है। खास बात तो यह है कि इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि एक चर्चित क्रिकेटर ने की है।

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली दूसरी बार बनेंगे माता-पिता

Anushka Sharma Virat Kohli Second Baby Is On The Way: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री की चहेती जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की लव स्टोरी जितनी प्यारी है, उतनी ही ज्यादा क्यूट उनकी जोड़ी भी है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि दोनों दूसरी बार मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस मामले पर अब मुहर भी लग चुकी है।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर दूसरी बार नन्हा मेहमान आने की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने दी है। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों से मैच से दूर रहने का फैसला किया था। इस मामले की वजह अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताई है। एबी डिविलियर्स ने यू-ट्यूब के जरिए फैंस संग बातचीत के दौरान विराट कोहली के बारे में भी बात की। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मुझे इतना पता है कि वह अच्छे हैं और अपने परिवार संग वक्त बिता रहे हैं। यही कारण है कि वह शुरुआती दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहे।"

End Of Feed