विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली से मिली फैन, बताया मम्मी या पापा किस जैसा दिखता है जूनियर कोहली
Akaay Kohli Face Resembled to Anushka Sharma: अनुष्का और विराट ने अपने बच्चों को भी मीडिया से दूर रखा है, अभी तक उनकी बेटी वामीका और बेटे अकाय का चेहरा किसी ने नहीं देखा है। लेकिन, एक फैन ने अनुष्का-विराट के बेटे अकाय से मुलाकात कर ली है और बताया है कि वह कैसा दिखता है।
Akaay Kohli Face Resembled to Anushka Sharma
Akaay Kohli Face Resembled to Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) और विराट कोहली ( Virat kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। कपल अपनी पर्सनल लाइफ को छिपाकर रखते हैं जिस वजह से फैंस को उनके बारे में कम जानकारी पता चलती है। अनुष्का और विराट ने अपने बच्चों को भी मीडिया से दूर रखा है, अभी तक उनकी बेटी वामीका और बेटे अकाय का चेहरा किसी ने नहीं देखा है। लेकिन, एक फैन ने अनुष्का-विराट के बेटे अकाय से मुलाकात कर ली है और बताया है कि वह कैसा दिखता है।
कैसा दिखता है विराट-अनुष्का का बेटा
डिजिटल क्रियेटर स्वाती अवस्थी ने अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) और उनके बेटे अकाय कोहली( Akaay Kohli) से मुलाकात की। अपने ब्लॉग में स्वाती ने बताया कि वह अनुष्का दी और अकाय से मिली। अकाय का हुलिया बताते हुए उन्होंने कहा, वह बहुत क्यूट है, एकदम गोलू गोबुचा है, बिल्कुल अनुष्का की तरह। स्वाती ने कहा कि अकाय अपनी मां अनुष्का पर गया है। स्वाती ने यह भी बताया कि अकाय बहुत प्यारा है वह गोलू-मोलु दिखता है।
बताते चले कि अनुष्का और विराट ने पिछले साल 15 फरवरी 2024 को अपने बेटे अकाय का स्वागत किया था। अगले महीने अकाय कोहली एक साल का हो जाएगा, लेकिन अभी तक अनुष्का के बेटे का चेहरा सामने नहीं आया है। वहीं अपने बेटे के जन्म से पहले ही अनुष्का शर्मा लंदन में चली गई थी, जिसके बाद कपल ने वहीं रहने का फैसला कर लिया। बेटे के जन्म के बाद से ही विराट-अनुष्का लंदन में शिफ्ट हो गए। हालांकि वह समय-समय पर इंडिया आते रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
पति गोविंदा से अलग अपने बच्चों के साथ रहती है सुनीता आहूजा, बताया अब हीरो नंबर वन रोमांटिक नहीं रहे
YRKKH Spoiler 5 January: अभिरा के पैरों में गिर माफी की भीख मांगेगी विद्या, सच कबूल जाएगी जेल
हाथों में मां करीना कपूर के सैंडल पकड़े चल रहे हैं नवाब तैमूर, फोटो देख लोग बोले- 'बेटा जेंटलमैन है...'
थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे रणबीर-आलिया, पैपराजी को टुकुर-टुकुर निहारती रह गई राहा बेबी
Bigg Boss 18: मां की आंखों में धूल झोंक आशिकी लड़ा रही थीं चाहत पांडे? अब सलमान खान ने खोली पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited