विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली से मिली फैन, बताया मम्मी या पापा किस जैसा दिखता है जूनियर कोहली

Akaay Kohli Face Resembled to Anushka Sharma: अनुष्का और विराट ने अपने बच्चों को भी मीडिया से दूर रखा है, अभी तक उनकी बेटी वामीका और बेटे अकाय का चेहरा किसी ने नहीं देखा है। लेकिन, एक फैन ने अनुष्का-विराट के बेटे अकाय से मुलाकात कर ली है और बताया है कि वह कैसा दिखता है।

Akaay Kohli Face Resembled to Anushka Sharma

Akaay Kohli Face Resembled to Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) और विराट कोहली ( Virat kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। कपल अपनी पर्सनल लाइफ को छिपाकर रखते हैं जिस वजह से फैंस को उनके बारे में कम जानकारी पता चलती है। अनुष्का और विराट ने अपने बच्चों को भी मीडिया से दूर रखा है, अभी तक उनकी बेटी वामीका और बेटे अकाय का चेहरा किसी ने नहीं देखा है। लेकिन, एक फैन ने अनुष्का-विराट के बेटे अकाय से मुलाकात कर ली है और बताया है कि वह कैसा दिखता है।

कैसा दिखता है विराट-अनुष्का का बेटा

डिजिटल क्रियेटर स्वाती अवस्थी ने अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) और उनके बेटे अकाय कोहली( Akaay Kohli) से मुलाकात की। अपने ब्लॉग में स्वाती ने बताया कि वह अनुष्का दी और अकाय से मिली। अकाय का हुलिया बताते हुए उन्होंने कहा, वह बहुत क्यूट है, एकदम गोलू गोबुचा है, बिल्कुल अनुष्का की तरह। स्वाती ने कहा कि अकाय अपनी मां अनुष्का पर गया है। स्वाती ने यह भी बताया कि अकाय बहुत प्यारा है वह गोलू-मोलु दिखता है।

End Of Feed