Anushka Sharma ने इस अंदाज में किया अपने 'चीकू' को बर्थडे विश, कहा- वह हर भूमिका में सबसे.....

Anushka Sharma Post on Virat Kohli Birthday: फैंस जिनकी विश का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे थे उन्होंने भी अपने प्यार को विश कर दिया है, साथ ही बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ कैप्शन लिखते हुए बधाई दी है।

Anushka Sharma Wishes Virat Kohli

Anushka Sharma Post on Virat Kohli Birthday: क्रिकेट के किंग विराट कोहली ( Virat Kohli) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश की शान कहे जाने वाले क्रिकेट स्टार को फिल्मी स्टार से लेकर देश की जनता तक हर कोई बधाई दे रहा है। लेकिन फैंस जिनकी विश का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे थे उन्होंने भी अपने प्यार को विश कर दिया है, साथ ही बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ कैप्शन लिखते हुए बधाई दी है। जी हाँ अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) ने अपने पति विराट को इस खास अंदाज में विश किया है।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली को विश करते हुए तीन फोटो शेयर की हैं साथ ही बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है। पहली फोटो में जहां अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के अचिवमेंट की एक न्यूज शेयर की है , वहीं दूसरी पोस्ट में विराट कोहली क्रिकेट मैदान में बेहद फनी अंदाज में हँसते दिखाई दे रहे हैं । वहीं तीसरी फोटो में अनुष्का और विराट एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए हसीना ने लिखा है, “वह सचमुच अपने जीवन में हर भूमिका में असाधारण हैं! लेकिन किसी तरह वह अपनी शानदार (इमेज) में और पंख जोड़ना जारी रखता है। मैं तुम्हें इस जीवन और उसके परे और अनंत काल तक प्यार करती हूं, हर आकार, रूप में, हर चीज के माध्यम से, चाहे वह कुछ भी हो। इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी रिएक्ट किया है उन्होंने इमोजी के साथ अनुष्का की पोस्ट पर कॉमेंट किया है

End Of Feed