AP Dhillon Firing Case: एपी ढिल्लों ने घर पर फायरिंग के बाद तोड़ी चुप्पी, फैंस से की ये गुजारिश
AP Dhillon Video: बीती शाम एपी ढिल्लों को लेकर एक खबर सामने आई, जिससे फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा। दरअसल, एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। अब एपी ढिल्लों ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है।
ap dj
AP Dhillon after Firing Case: पॉपुलर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) इन दिनों चर्चा में हैं। बीती शाम एपी को लेकर ये खबर सामने आई हैं, उनके कनाडा वाले घर पर गोलियां चली हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इंटरनेट पर हलचल तेज हो गई। फिर कुछ समय बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली। सोशल मीडिया पर एक नोट सामने आया, जिसमें एपी ढिल्लों और सलमान खान का जिक्र था। लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से रोहित गोदरा ने गोलीबारी की जिम्मेदारी एपी ढिल्लों को धमकी दी। इस बीच एपी ढिल्लों का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है।
एपी ढिल्लों ने शेयर किया वीडियो
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा, 'मैं अब सेफ हूं। मेरे लोग भी सुरक्षित हैं। इस मुश्किल वक्त में जिन्होंने भी मेरे से संपर्क करने की कोशिश की और हालचाल जानने का प्रयास किया, उन सभी को शुक्रिया। आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। शांति बनाए रखिए। आप सभी को मेरी तरफ बहुत प्यार।' एपी ढल्लों के इस स्टोरी पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कई लोग इस बात से खुश है कि इस हमले में एपी को कोई नुकसान नहीं हुआ तो वहीं कई लोग उनसे ये पूछ रहे है कि भाई गोली कैसे चल गई।
क्या है मामला
दरअसल, हाल ही में एपी ढिल्लों का एक गाना ओल्ड मनी सामने आया था, जिसमें सलमान खान भी नजर आए थे। इस गाने में सलमान को देख लॉरेंस बिश्नोई का पारा हाई हो गया, जिस वजह से गैंग ने एपी के घर हमला कर दिया। बता दें कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। इसे लेकर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया था और सारे अपराधियों को पकड़ लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited