अपारशक्ति खुराना ला रहे नया म्यूजिक वीडियो, 1950 के दशक से होगा इंस्पायर

Aparshakti khurana New upcoming song: अपारशक्ति खुराना कहते हैं, 'मुझे हमेशा काले और सफेद सेटअप पसंद रहे हैं। यह मेरे लिए बहुत रोमांटिक है और जब मुझे जुबली का हिस्सा मिला तो मैं बहुत उत्साहित था। अब उसी से प्रेरित होकर मेरा अगला म्यूजिक वीडियो भी 1950 के दौर से प्रेरित है।

अपारशक्ति खुराना ला रहे नया म्यूजिक वीडियो, 1950 के दशक से होगा इंस्पायर

Aparshakti khurana New Song: अपारशक्ति खुराना का दिल जितना अभिनय की ओर जाता है उतना ही संगीत के लिए धड़कता है। शायद इसीलिए उनके गाने हमेशा लोगों के दिलों को छू जाते हैं। अब अपारशक्ति को जल्द ही दर्शक साल 1940 और 1950 के दशक में स्थापित पीरियड ड्रामा जुबली की सफलता पर सवार देखने वाले हैं। हम जल्द ही उन्हें एक रेट्रो अवतार में देखने जा रहे हैं। उनका अगला म्यूजिक सिंगल 1950 के दशक से प्रेरित है और जो गीत लिखा जा रहा है, वह अगले कुछ हफ्तों में रिकॉर्ड किया जाएगा।

वीडियो में एक ब्लैक एंड व्हाइट सेट अप होगा। जिसमें अपारशक्ति खुराना दिखाई देंगे और वह रेट्रो लुक में नजर आएंगे। अभिनेता/सिंगर अपारशक्ति का कहना है कि म्यूजिक और वीडियो उस युग के सभी गायकों और संगीतकारों के लिए एक श्रद्धांजलि होगी।

अपारशक्ति कहते हैं, 'मुझे हमेशा काले और सफेद सेटअप पसंद रहे हैं। यह मेरे लिए बहुत रोमांटिक है और जब मुझे जुबली का हिस्सा मिला तो मैं बहुत उत्साहित था। अब उसी से प्रेरित होकर मेरा अगला म्यूजिक वीडियो भी 1950 के दौर से प्रेरित है। यह उस दौर के गायकों और संगीतकारों के लिए एक श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने हमें कुछ सदाबहार गाने दिए जिन्हें हम आज भी संजोते हैं। वीडियो एक ब्लैक एंड व्हाइट सेट अप होगा। गाने मेरे होंगे और मेरे अन्य वीडियो की तरह मैं भी वीडियो में नजर आऊंगा। '

आपको बता दें, अपारशक्ति एक्टर के साथ-साथ एक कुशल गायक भी हैं। उनके नाम कई संगीत वीडियो हैं। उनका आखिरी म्यूजिक वीडियो यादें तेरियां मेरियां, था।जहां उन्होंने न केवल वो वीडियो में नजर आए थे बल्कि गाने को अपनी आवाज भी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited