एआर मुरुगादॉस ने बताया सलमान खान के साथ काम करने में करनी पड़ी मशक्कत, फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरेगा सिकंदर

A.R Murugadoss talk about working with Salman Khan: एआर मुरुगादॉस( A.R Murugadoss) ने बताया कि सिकंदर में उन्होंने पहली बार सलमान खान( Salman Khan) के साथ काम किया। उनके लिए यह अनुभव कमाल का था, हालांकि सलमान खान का स्टारडम संभालने के लिए उन्हें बहुत मेहनत भी करनी पड़ी ।

A.R Murugadoss talk about working with Salman Khan

A.R Murugadoss talk about working with Salman Khan

A.R Murugadoss talk about working with Salman Khan: सलमान खान ( Salman Khan) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर लगातार बज जारी है। फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं अब इसका प्रमोशन भी जोर-शोर से शुरू हो गया है। हाल ही में फिल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस ने बताया कि पहली बार सलमान खान के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। उन्होंने बताया कि सलमान खान के फैंस को खुश करने के लिए हमने सिकंदर में बहुत मेहनत की है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

एआर मुरुगादॉस( A.R Murugadoss) ने बताया कि सिकंदर में उन्होंने पहली बार सलमान खान( Salman Khan) के साथ काम किया। उनके लिए यह अनुभव कमाल का था, हालांकि सलमान खान का स्टारडम संभालने के लिए उन्हें बहुत मेहनत भी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि आइकॉन के साथ काम करना आसान नहीं है क्योंकि उनके फैंस की हमेशा उनसे बड़ी उम्मीदें होती हैं। मुरुगादॉस ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, आप सुपरस्टार के साथ एक नॉर्मल फिल्म नहीं बना सकते। यह फैंस को वह देने के बारे में है जो वे चाहते हैं - वे बड़े-से-बड़े क्षण - जिसका मतलब है कि आप हमेशा मूल दृष्टि के प्रति 100 प्रतिशत सच्चे नहीं हो सकते। हालांकि, सितारों की लगन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, वे अपने स्टारडम को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए जुनूनी हैं और एक डायरेक्टर के तौर पर हम इनके जुनून से बहुत कुछ सीखते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सिकंदर फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी यह एक्शन के साथ-साथ यह फैमिली ड्रामा मूवी है। फिल्म में परिवार को महत्व दिया गया है। सलमान खान के फैंस को यह खूब पसंद आने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited