AR Rahman ने ASI पर लगाया 10 करोड़ का मानहानि मुकदमा, तीन दिन का दिया नोटिस

AR Rahman File Case : एआर रहमान ने द एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया( ASI) पर 10 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

AR Rahman File a Case

AR Rahman File Case : सिंगर एआर रहमान(AR Rehman) एक बार फिर से कानूनी पचड़े में पड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले चेन्नई में हुए विवाद के बाद एक बार फिर सिंगर का नाम कानूनी विवादों में आ रहा है। इस बार दोष उन पर नहीं बल्कि उन्होंने किसी और पर लगाया है । एआर रहमान ने द एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया( ASI) पर 10 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 में एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया से एक कॉन्सर्ट के लिए 29 लाख चार्ज किए थे। लेकिन किसी कारणवश वह कॉन्सर्ट में जा नहीं पाए। अब एसोसिएशन ने सिंगर पर केस दायर करते हुए दावा किया है कि रहमान ने उनके पैसे अभी तक नहीं लौटाए। सिंगर की लीगल टीम ने दावा करते हुए इस आरोप को खारिज कर दिया है। वहीं एआर रहमान ने ASI पर झूठा आरोप लगाने के मामले में 10 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज करवाया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर आपने 3 दिन में यह शिकायत वापस नहीं ली तो मैं आगे लीगल कार्यवाही करूंगा।

बता दें कि सिंगर ने दावा किया है कि मुझे उस मामले में कोई जानकारी नहीं है। इस कॉन्सर्ट में तीन पार्टी मिली हुई थी मेरे पास इवेंट की कोई राशि नहीं आई एसोसिएशन के सभी इल्जाम गलत हैं।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed