अरबाज खान ने Dabangg 4 पर लगाई पक्की मुहर, चुलबुल पांडे बनकर जल्द लौटेंगे भाईजान

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने मीडिया से बात करते हुए दबंग 4 पर पक्की मुहर लगा दी है। अरबाज खान ने बताया है कि जब सही समय आएगा तब वो दबंग 4 को शुरू करेंगे। बताते चलें कि सलमान खान की दबंग 4 सिनेमाप्रेमियों की सबसे पसंदीदा फिल्म सीरीज में से एक है। ल

Salman Khan

Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान साल 2010 में चुलबुल पांडे बनकर दर्शकों के सामने आए थे। उनके चुलबुले अवतार को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दगिया और फिल्म दबंग बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद जन्म हुआ दबंग फिल्म सीरीज का, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। फिल्म सीरीज दबंग की अब तक 3 फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं, जिन्होंने उनका खूब मनोरंजन किया है। दबंग 3 को दर्शकों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, जितने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिर भी इसने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी। दबंग 3 के बाद से ही दर्शक दबंग 4 का इंतजार कर रहे थे क्योंकि दर्शकों को स्क्रीन पर चुलबुल पांडे को देखना पसंद है।

निर्माता अरबाज खान ने दबंग 4 के बारे में मिड-डे से बात की है और बताया है कि वो इसको लेकर प्लानिंग कर रहे हैं और जब सही समय आएगा तब वो इसे फ्लोर पर ले जाएंगे। अरबाज खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि फिल्म दबंग 4 को वो जल्द से जल्द दर्शकों के सामने रखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्य रखना होगा।

बताते चलें कि सलमान खान इन दिनों करण जौहर के बैनर में बन रही द बुल और साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने वाली एक्शन थ्रिलर में व्यस्त हैं, जिसे ए.आर. मुरुगादास बना रहे हैं। अरबाज के अनुसार जब सलमान खान को इन फिल्मों से वक्त मिल जाएगा, तब वो दबंग 4 की शूटिंग की प्लानिंग शुरू करेंगे और दर्शकों के सामने चुलबुल पांडे को एक बार फिर से पेश करेंगे।

सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप

बॉलीवुड के दबंग खान के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले 2-3 सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। दबंग 3 और रेस 3 जैसी बिग बजट फिल्मों का हाल भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा ही हुआ है। सलमान खान के हार्ड कोर फैंस ही उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं लेकिन बाकी लोग उनकी फिल्मों से किनारा कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान ने कंटेंट पर काम करने का फैसला किया है और नए डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मन बनाया है। माना जा रहा है कि टाइगर 3 की खराब परफॉर्मेंस से सलमान खान थोड़े ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं और ऐसी कोई भी मूवी साइन नहीं कर रहे हैं, जिसमें अच्छी कहानी और नयापन न हो। माना जा रहा है कि सलमान खान की अपकमिंग मूवीज उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी कराएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited