अरबाज खान ने Dabangg 4 पर लगाई पक्की मुहर, चुलबुल पांडे बनकर जल्द लौटेंगे भाईजान

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने मीडिया से बात करते हुए दबंग 4 पर पक्की मुहर लगा दी है। अरबाज खान ने बताया है कि जब सही समय आएगा तब वो दबंग 4 को शुरू करेंगे। बताते चलें कि सलमान खान की दबंग 4 सिनेमाप्रेमियों की सबसे पसंदीदा फिल्म सीरीज में से एक है। ल

Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान साल 2010 में चुलबुल पांडे बनकर दर्शकों के सामने आए थे। उनके चुलबुले अवतार को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दगिया और फिल्म दबंग बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद जन्म हुआ दबंग फिल्म सीरीज का, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। फिल्म सीरीज दबंग की अब तक 3 फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं, जिन्होंने उनका खूब मनोरंजन किया है। दबंग 3 को दर्शकों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, जितने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिर भी इसने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी। दबंग 3 के बाद से ही दर्शक दबंग 4 का इंतजार कर रहे थे क्योंकि दर्शकों को स्क्रीन पर चुलबुल पांडे को देखना पसंद है।

Dabangg 4

निर्माता अरबाज खान ने दबंग 4 के बारे में मिड-डे से बात की है और बताया है कि वो इसको लेकर प्लानिंग कर रहे हैं और जब सही समय आएगा तब वो इसे फ्लोर पर ले जाएंगे। अरबाज खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि फिल्म दबंग 4 को वो जल्द से जल्द दर्शकों के सामने रखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्य रखना होगा।

बताते चलें कि सलमान खान इन दिनों करण जौहर के बैनर में बन रही द बुल और साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने वाली एक्शन थ्रिलर में व्यस्त हैं, जिसे ए.आर. मुरुगादास बना रहे हैं। अरबाज के अनुसार जब सलमान खान को इन फिल्मों से वक्त मिल जाएगा, तब वो दबंग 4 की शूटिंग की प्लानिंग शुरू करेंगे और दर्शकों के सामने चुलबुल पांडे को एक बार फिर से पेश करेंगे।

End Of Feed