Arbaaz Khan-Shura Khan Wedding: एक्टर ने दूसरी बार किया निकाह, बेगम संग शेयर की शादी की पहली तस्वीर
Arbaaz Khan-Shura Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान संग शादी रचा ली है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Arbaaz Khan, Shura Khan's FIRST WEDDING PICS (Credit: Instagram)
Arbaaz Khan-Shura Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान संग शादी रचा ली है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्टर अरबाज खान की उम्र 56 साल की है और शौरा खान की उम्र 34 साल है। सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान अपने पति अरबाज खान से 15 साल छोटी हैं। उम्र के बीच अंतर के चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अब इस शादी को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। अरबाज के निकाह की पूरी तैयारी बहन अर्पिता खान ने अपने घर पर ही की थी। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें-Salman Khan ने मशहूर सिंगर ऊषा उत्थुप को लगाया गले, भाईजान के संस्कार देख फैंस हुए इंप्रेससंबंधित खबरें
इस बीच पूरे परिवार के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी शादी में नजर आए हैं। वहीं अब शादी के बाद अरबाज और शौरा की पहली फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। आइए इस फोटो पर एक नजर डालते हैं। संबंधित खबरें
अरबाज खान ने शेयर की निकाह की तस्वीर संबंधित खबरें
शौरा खान संग निकाह के बाद अरबाज खान ने शादी की तस्वीर भी शेयर की है, इस फोटो को शेयर करते हुए अरबाज खान ने कैप्शन में लिखा, 'अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, हम इस दिन से अपने जिंदगीभर चलने वाले इस अटूट प्यार की शुरुआत करते हैं। हमारे स्पेशल दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है!' अरबाज खान की इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सितारे भी जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited