फर्स्ट एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुए अरबाज खान, बेगम शूरा खान की तारीफ में लिखे मोहब्बत भरे लफ्ज
Arbaaz Shura Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) 24 दिसम्बर 2024 के दिन अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। बीते साल इसी दिन अरबाज खान ने शूरा खान (Shura Khan) को बेगम के रूप में स्वीकार किया था। शूरा की वजह से अरबाज खान की दुनिया दोबारा गुलजार हुई, जिस कारण उन्होंने शूरा को धन्यवाद कहा है।
Arbaaz Shura Wedding Anniversary
Arbaaz Shura Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने सोशल मीडिया के जरिए बेगम शूरा को पहली वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है। अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा संग तलाक के बाद शूरा से दोबारा शादी करने का फैसला लिया और बीते साल 24 दिसम्बर के दिन शूरा को बेगम बनाकर घर लेकर आए। दूसरी शादी के बाद से ही अरबाज खान की जिंदगी में फिर से खुशियां लौट आईं और वो शूरा के साथ हर दिन खुशी से बिता रहे हैं। अरबाज खान ने वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट में खुशी जाहिर की है और शूरा को धन्यवाद भी कहा है क्योंकि उनकी वजह से जिंदगी में फिर से उजाला हुआ है।
अरबाज खान ने सोशल मीडिया पर शूरा के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं और एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है। अरबाज खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी शूरा... मैं अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता हूं। तुम मेरी जिंदगी में खुशियां और हंसी लेकर आई हो। एक साल की डेटिंग के बाद हमने शादी की और उसके बाद शादी की। हमारी शादी को अभी केवल एक ही साल हुआ है लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि हम एक-दूसरे को जन्म-जन्म से जानते हैं। मुझे बिना शर्त के प्यार देने के लिए धन्यवाद... तुमने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है और मेरा हमेशा ध्यान रखा है। मैं वाकई खुशकिस्मत हूं।'
मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अकेले हो गए थे अरबाज खान
अभिनेता अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी। मलाइका-अरबाज का एक बेटा अरहान भी है। सालों तक इनकी शादी सफल रही लेकिन कुछ साल पहले इनके रिश्ते में ऐसी खटास पड़ी कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया। मलाइका तलाक लेने के बाद अर्जुन कपूर को डेट करने लगी थीं और अरबाज ने कुछ समय के बाद शूरा को डेट करने का फैसला लिया। जहां अरबाज-शूरा शादी करके घर बसा चुके हैं, वहीं मलाइका का अर्जुन से ब्रेकअप हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, 2 करोड़ के मुआवजे का किया वादा
Kiara Advani को POCSO आरोपी जानी मास्टर की तारीफ करनी पड़ी महंगी, फैंस ने कहा-'एक्टर्स को वाकई किसी चीज की परवाह नहीं...'
'पुष्पा 3' पर लगा ब्रेक मूवी नहीं होगी रिलीज? डायरेक्टर सुकुमार छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री!
KBC 16: करोड़ों छापने के बावजूद पैसों के लिए जया बच्चन के आगे हाथ फैलाते हैं अमिताभ बच्चन, वजह जान होंगे हैरान
Sooraj Barjatya की फिल्म से बाहर हुए Salman Khan, प्रेम बनकर दर्शकों को गुदगुदाएंगे Ayushmann Khurrana?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited