'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल

Mere Husband ki Biwi Set ceiling collapses: अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) , भूमि पेडनेकर( Bhumi Pednekar) हाल ही में मुंबई के रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में अपनी आगामी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के लिए एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, तभी छत गिर गई, जिससे अर्जुन, निर्माता जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) और निर्देशक मुदस्सिर अज़ीज( Mudassir Aziz) घायल हो गए।

Mere Husband ki Biwi Set ceiling collapses

Mere Husband ki Biwi Set ceiling collapses: फिल्म सेट मेरे हसबैन्ड की बीवी ( Mere Husband ki Biwi ) के सेट पर गंभीर हादसा हो गया। सेट पर अचानक से छत गिर गई और हादसा हो गया। इस मौके पर वहाँ अभिनेता जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर मौजूद थे । हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जहां ये हादसा हुआ। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को इस हादसे में चोट लगी गई है।

अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) , भूमि पेडनेकर( Bhumi Pednekar) हाल ही में मुंबई के रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में अपनी आगामी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के लिए एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, तभी छत गिर गई, जिससे अर्जुन, निर्माता जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) और निर्देशक मुदस्सिर अज़ीज( Mudassir Aziz) घायल हो गए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अशोक दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चूंकि यह स्थान लंबे समय से वहां था, इसलिए ध्वनि के कारण कंपन के कारण सेट हिलने लगा, जिसके कारण और भी हिस्से गिर गए।

अशोक ने बताया कि उनकी कोहनी और सिर में चोट लगी है और मुदस्सर के साथ-साथ अन्य क्रू मेंबर्स को भी चोट लगी है। डीओपी मनु आनंद के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जबकि कैमरा अटेंडेंट को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, यह अच्छी बात है। यहां तक कि हमारे कैमरा अटेंडेंट की रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी है। इसके अलावा, गाने पर काम करने वाले कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने कहा कि शूटिंग का पहला दिन अच्छा रहा; हालांकि, दूसरे दिन चीजें काफी खराब हो गईं।

End Of Feed