Armaan-Aashna Engagement Video: एक दूजे में डूबे अरमान और आशना, इस प्यारी वीडियो ने लूटा फैंस का दिल

Armaan-Aashna Engagement Video: अब सिंगर ने सगाई की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है। इस वीडियो में अरमान और आशना एक दूजे पर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो में दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है।

Armaan Malik Engagement Video.

Armaan-Aashna Engagement Video: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मालिक ( Armaan Malik) इन दिनों अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ( Aashna Shroff) से सगाई कर ली है। जल्द ही वह दोनों एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की वीडियो डाली है जिस पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। यह वीडियो अरमान के फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

अरमान मालिक और आशना श्रॉफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दो दिन पहले कपल ने बेहद प्यारे अंदाज में सगाई की है और फैंस के साथ तस्वीरें भी साझा कि हैं। अब सिंगर ने सगाई की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है। इस वीडियो में अरमान और आशना एक दूजे पर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो में दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है। अरमान ने जहां क्रीम रंग का सूट पहना है वहीं आशना ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में कहर ढा रही है। सगाई की इस वीडियो पर अरमान मालिक का फेमस गाना "you" लगा हुआ है। इस वीडियो के साथ उन्होंने बेहद प्यारा कैप्शन लिखा है कि मैं तुम्हारे लिए सब कुछ करुगा,लेकिन तुमसे दूर नहीं रह पाऊंगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed