Jolly Llb 3: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी मचाएगी धमाल

Jolly Llb 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जल्द जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे। इस बात को असुर स्टार अरशद ने कंफर्म कर दिया है। एक्टर ने बताया कि जॉली एलएल बी3 पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे।

jolly

Akshay Kumar and Arshad Warsi (credit pic: instagram)

Jolly Llb 3: जॉली एलएलबी 3 के रिलीज होने के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पॉर्ट पर मोहर लगा दी है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने कंफर्मेशन दे दिया है। जॉली एलएलबी का फर्स्ट पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था। फिल्म में सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla) और अरशद वारसी की जुगल बंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी लीड रोल में थे। अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें- Entertainment News 8 June 2023: रामायण में हुई यश की एंट्री, परवीन बॉबी की बायोपिक में नजर आएंगे उर्वशी रौतेला

फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। एक्टर अरशद वारसी ने कहा, जॉल एलएल बी 3 पर काम हो रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। फिल्म में अरशद और अक्षय दोनों नजर आएंगे।

जॉली एलएली बी 3 पर मेकर्स ने शुरू किया काम

एक्टर ने आगे कहा, दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है। इसके अलावा एक्टर ने कहा कि अभी मुन्नाभाई 3 पर काम नहीं हो रहा है। मैं और संजय दत्त तो चाहते हैं फिल्म बने। लेकिन अभी टाइम है।

एक्टर ने बताया कि जॉली एलएल बी 3 अगले साल फ्लोर पर आ सकती हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। अभी फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम हो रहा है। अरशद का कहना है कि फिल्म का तीसरा पार्ट बाकी 2 से बेहतर होगा। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी की वेब सीरीज असर 2 हाल ही में रिलीज हुई है। असुर 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अरशद वारसी के साथ इस सीरीज में बरुण सोबती लीड रोल में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited