Article 370 को खाड़ी देशों में किया गया बैन, Yami Gautam समेत निर्माताओं को लगा बड़ा झटका
Article 370 Ban in Gulf Countries: यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को खाड़ी देशों में रिलीज होने से बैन कर दिया है, जिससे मेकर्स शॉक में हैं।
आदित्य धर स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। एसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है और कमाई में भी असर पड़ेगा। इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ और दूसरे दिन 9.08 करोड़ और आज तीसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं अब वर्ल्डवाइड फिल्म ने 34.71 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।
फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने के बाद सरकार के सामने आई मुश्किलों को दिखाया गया है। साथ ही कश्मीर में फैले आतंकवादियों को लेकर भी दिखाया गया है, इसकी तारीफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने भी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited