मुंबई. कोरोना वायरस के कारण ऋतिक रोशन के बाद अब जब वी मेट फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी वाइफ प्रीति अली के पास वापस लौट आए हैं। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण मुंबई के ओबरॉय स्प्रिंग कॉमप्लेक्स को सील कर दिया गया है। इस सोसाइटी में एक डॉक्टर की 11 साल की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था।
Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक इम्तियाज और उनकी वाइफ प्रीति अपनी बेटी इडा की देखभाल करने के लिए साथ आ गए हैं। इडा अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह 13 मार्च को भारत वापस लौट आईं थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्तियाज अली को अपने परिवार की काफी फिक्र हैं। वह और प्रीति अपनी बेटी का मिलकर ख्याल रख रहे हैं। आपको बता दें कि तलाक के बावजूद इम्तियाज और प्रीति काफी अच्छे दोस्त हैं।
साल 2012 में हुए थे अलग
इम्तियाज अली और प्रीति ने साल 2002 में शादी की थी। 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2012 में तलाक ले लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस 'इमान अली' के साथ रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों का ब्रेक अप हो गया।
इम्तियाज अली का नाम साल 2018 में शेफ सारा टोड के साथ जुड़ा था। सारा रियलिटी शो की कंटेस्टेंट के अलावा रेस्त्रां की मालकिन भी हैं। वह CookBook नाम की किताब की भी लेखिका भी हैं। हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं।
फ्लॉप रही थी लव आजकल 2
वर्कफ्रंट की बात करें तो इम्तियाज अली ने फिल्म लव आजकल का सीक्वल लव आजकल 2 डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
इम्तियाज अली के अलावा लॉकडाउन में एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक साथ आ गए हैं। लॉकडाउन लागू होने के तुरंत बाद सुजैन खान बपने बच्चों को लेकर ऋतिक रोशन के घर पहुंच गई थीं। ऋतिक रोशन ने सुजैन की तारीफ में एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।