Arun Bali: निधन के दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म 'गुडबाय', आज जोगेश्वरी पूर्व में होगा अंतिम संस्कार
Arun Bali Death: 7 अक्टूबर को हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है। जिस दिन अरुण बाली ने आखिरी सांस ली, उसी दिन उनकी आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
Arun Bali Last Rites: 7 अक्टूबर को हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है। 23 दिसम्बर 1942 को अरुण बाली लाहौर में पैदा अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis ने घेर लिया था।जिस दिन अरुण बाली ने आखिरी सांस ली, उसी दिन उनकी आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
अरुण बाली की आखिरी फिल्म (
संबंधित खबरें
7 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की फिल्म गुडबाय रिलीज हुई। इस फिल्म में अरुण बाली भी नजर आए हैं। फिल्म में अरुण बाली ने नीना गुप्ता के पिता और अमिताभ बच्चन के ससुर का रोल निभाया है। यह फिल्म जिस दिन आई, उसी दिन अरुण बाली का निधन हुआ। नीना गुप्ता ने अरुण बाली संग अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 'गुडबाय'
आज होगा अंतिम संस्कार (Arun Bali Last Rites)
अरुण बाली का भरा पूरा परिवार है। अरुण बाली के चार बेटे अंकुश, हिमांशु, सुधीर, तरुण और चार बेटियां दीप्ति, इतिश्री, प्रगति और स्तुति हैं। उनकी दो बेटियां अमेरिका में रहती हैं और उनके शनिवार सुबह तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। दोनों बेटियों के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे किया जाएगा। परिजनों के मुताबिक बाली का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12.30 बजे जोगेश्वरी पूर्व में जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड स्थित प्रताप नगर श्मशान भूमि में किया जाएगा।
अरुण बाली का करियर (Arun Bali Career)
अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी। साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से उन्होंने डेब्यू किया था। अपने करियर में वह 50 से अधिक फिल्मों में नजर आए। आखिरी बार वह आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal singh chaddha) में दिखाई दिए। वह राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, जब वी मेट, फूल और अंगारे, लगे रहो मुन्ना भाई, ओम जय जगदीश, पुलिस वाला गुंडा, मासूम, सत्या, शिकारी, थ्री इडियट्स, बर्फी, पीके, बागी, मनमर्जियां, पानीपत, सम्राट पृथ्वीराज, केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने दो दर्जन से अधिक टीवी शोज में काम किया। वह 'बाबुल की दुआएं लेती जा', कुमकुम जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 4 में आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, चूर-चूर हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited