Aryan Khan ने हैंडसम लुक अपनाकर दोस्त की बारात में की शिरकत, विंटेज कार पर दूल्हे के साथ जमकर दिखाया टशन

Aryan Khan Become Baarati At Friend's Wedding: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने अंदाज के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोस्त की बारात में शामिल नजर आए।

आर्यन खान ने दोस्त की शादी में दिखाया टशन

Aryan Khan Become Baarati At Friend's Wedding: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भले ही इंडस्ट्री से दूर रहते हैं। लेकिन अपने स्टाइल और अंदाज के लिए सुर्खियों में आ ही जाते हैं। आर्यन खान (Aryan Khan) ने एक्टिंग से इतर डायरेक्शन के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने का फैसला किया है। वहीं इन सबसे इतर हाल ही में आर्यन खान अपने एक वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आर्यन खान हाल ही में अपने दोस्त की शादी में बाराती बनकर पहुंचे।

आर्यन खान (Aryan Khan)का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। आर्यन खान वीडियो में ट्राउजर और शर्ट पहने दिखाई दिये। वहीं ब्लैक गॉगल्स ने उनके लुक में और चार चांद लगा दिये। आर्यन खान वीडियो में विंटेज कार पर दोस्त के साथ बाराती बने नजर आए। उनका टशन और स्वैग देखने लायक रहा। आर्यन खान के वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

End Of Feed