12 मंजिल सीढ़ी चढ़कर नितिन गडकरी से मिलने आई थीं आशा पारेख, चाहती थीं पद्मभूषण अवॉर्ड

Nitin Gadkari on Asha Parekh: आशा पारेख को फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया जाएगा। इसकी घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रहा कि कैसे आशा पारेख सीढ़ियां चढ़कर 12वें मंजिल स्थित उनके घर आई थीं। जानिए ये किस्सा।

Asha Parekh, Nitin Gadkari

मुख्य बातें
  • आशा पारेख को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा हुई है।
  • केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
  • केंद्रीय मंत्री बता रहे हैं कि आशा पारेख उनके पास 12 मंजिल चढकर पहुंचीं थीं।

Asha Parekh Dada Saheb Phalke Award: वेट्रन बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को इस साल भारत सरकार द्वारा फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। लगभग 70 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव आशा पारेख ने हिंदी के अलावा पंजाबी, गुजराती और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। आशा पारेख को बाबा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा करने के बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ये वीडियो साल 2016 का है। इसमें वह बता रहे हैं कि कैसे आशा पारेख 12 मंजिल चढ़कर उनसे अवॉर्ड मांगने आई थीं। हालांकि, उस वक्त उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला। बकौल नितिन गडकरी, 'पुरस्कारों की वजह से सिरदर्द होने लगा है। लोग पीछे पड़ जाते हैं और पद्म पुरस्कारों की चाहत में सिफारिश चाहते हैं। एक्ट्रेस आशा पारेख पद्मभूषण पाने की उम्मीद में मेरे घर की लिफ्ट खराब होने के बावजूद 12 मंजिल चढ़कर पहुंची थीं। बहुत खराब लगा था। उन्होंने कहा था कि मुझे पद्मश्री मिला है लेकिन, फिल्मों में मेरे योगदान को देखते हुए पद्मभूषण मिलना चाहिए।'

संबंधित खबरें

अनुराग ठाकुर ने की थी घोषणा

संबंधित खबरें
End Of Feed