Asha Parekh को ‘राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजेगी महाराष्ट्र सरकार, टीवी का ये सितारा भी होगा सम्मानित
Asha Parekh will get Raj Kapoor Lifetime Achivement Award: बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 21 अगस्त की शाम को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Asha Parekh will get Raj Kapoor Lifetime Achivement Award
Asha Parekh will get Raj Kapoor Lifetime Achivement Award: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख( Asha Parekh) अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेती थी। आशा को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते थे। “कटी पतंग”, “तीसरी मंजिल” और “कारवां” जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’( Raj Kapoor lifetime achivement award) से सम्मानित किया जाएगा। आशा पारेख के साथ टीवी अभिनेता सीआईडी( C.I.D) में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका के लिए मशहूर शिवाजी साटम( Shivaji Satam) को भी राज्य सरकार की ओर से ‘चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ के लिए चुना गया है।
बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 21 अगस्त की शाम को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आशा के साथ-साथ फिल्म तेजाब और अंकुश के लिए मशहूर निर्देशक एन चंद्रा को भी ‘राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार’ दिया जाएगा, जबकि लेखक-निर्देशक दिगपाल लांजेकर को ‘चित्रपति वी शांताराम विशेष योगदान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। लांजेकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें 'पवनखंड' फिल्म शामिल हैं। वहीं आशा पारेख और साटम को दिए जाने वाले पुरस्कारों में 10-10 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited