Asha Parekh ने उतारी कंगना रनौत की हेकड़ी, कहा- 'उनसे जाकर पूछो कि बॉलीवुड में उनके दोस्त क्यों नहीं..'
Asha Parekh on Kangana Ranaut: बॉलीवुड लीजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख ने अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बॉलीवुड में नकली दोस्ती वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। आशा पारेख, कंगना रनौत पर जमकर बरसी हैं और एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनाई है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
Kangana Ranaut and Asha Parekh
Asha Parekh on Kangana Ranaut: बॉलीवुड लीजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती है। उनकी एक्टिंग के साथ ही फैंस उनके इस अंदाज के भी फैन है। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड के बाकी कई सितारों पर तंज कसती आई हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही बयान दिया था कि बॉलीवुड में दोस्ती केवल काम मतलब से होती है। सितारे इंडस्ट्री में नकली दोस्त बनाते हैं। जिसपर अब आशा पारेश ने भी अपनी राय रखी है।
यह भी पढ़ें- The Archies: बोनी कपूर पहले ही देख चुके हैं खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म, मीडिया के सामने दिया ऐसा रिव्यू
एक्ट्रेस ने कंगना को इस बयान के लिए काफी खरी खोटी सुनाई है। उनके बयान से साफ हो गया है कि वह कंगना की इस राय के बिल्कुल खिलाफ है। आइए आशा पारेख की स्टेटमेंट पर एक नजर डालते हैं।
‘उनसे जाकर पूछो दोस्त क्यों नहीं हैं?’
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने कंगना रनौत के नकली दोस्ती वाले बयान पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने जवान देते हुए कहा, ‘ये तो आप कंगना से जाकर ही पूछो कि उनके इंडस्ट्री में दोस्त क्यों नहीं हैं, क्योंकि मेरी हो फाहिदा रहमान और हेलन से काफी गहरी दोस्ती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'दोनों ही मेरे काफी अच्छे दोस्त है। मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में सभी दोस्ती मतलब के लिए और नकली होती हैं।’ आशा पारेख के इस बयान के बाद यकीनन कंगना रनौत की मिर्ची लगने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited