Asha Parekh ने उतारी कंगना रनौत की हेकड़ी, कहा- 'उनसे जाकर पूछो कि बॉलीवुड में उनके दोस्त क्यों नहीं..'

Asha Parekh on Kangana Ranaut: बॉलीवुड लीजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख ने अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बॉलीवुड में नकली दोस्ती वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। आशा पारेख, कंगना रनौत पर जमकर बरसी हैं और एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनाई है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Kangana Ranaut and Asha Parekh

Asha Parekh on Kangana Ranaut: बॉलीवुड लीजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती है। उनकी एक्टिंग के साथ ही फैंस उनके इस अंदाज के भी फैन है। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड के बाकी कई सितारों पर तंज कसती आई हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही बयान दिया था कि बॉलीवुड में दोस्ती केवल काम मतलब से होती है। सितारे इंडस्ट्री में नकली दोस्त बनाते हैं। जिसपर अब आशा पारेश ने भी अपनी राय रखी है।

एक्ट्रेस ने कंगना को इस बयान के लिए काफी खरी खोटी सुनाई है। उनके बयान से साफ हो गया है कि वह कंगना की इस राय के बिल्कुल खिलाफ है। आइए आशा पारेख की स्टेटमेंट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed