फिर से गच्चा दे गई शाहिद कपूर की किस्मत, ठंडे बस्ते में गई Ashwatthama The Saga Continues
Ashwatthama The Saga Continues on hold: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रही खबरों की मानें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर मूवी अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज (Ashwatthama The Saga Continues) ठंडे बस्ते में चली गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने मेकर्स को जो बजट दिया था, उसमें ये मूवी बननी संभव नहीं दिख रही है जिसके चलते मेकर्स ने ये फैसला लिया है।
Ashwatthama The Saga Continues on hold: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस के लिए बॉलीवुड के गलियारों से कुछ समय पहले बड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि वो अश्वत्थामा के जीवन पर आधारित एक फिल्म करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियोज ने इस प्रोजेक्ट का ऐलान जोरों-शोरों से किया था। फिल्म को कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर सचिन बी रवि बनाने वाले थे और वासु भगनानी इसको अमेजन के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे। मेकर्स ने इसे बहुत बड़े स्तर पर शूट करने का फैसला लिया था लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहिद कपूर की ये मूवी ठंडे बस्ते में चली गई है। फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज के ठंडे बस्ते में जाने की वजह इसका बजट बताया जा रहा है।
मिडडे में छपी एक खबर की मानें तो अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज (Ashwatthama The Saga Continues) के लिए मेकर्स ने शुरुआत में 500 करोड़ का बजट फाइनल किया था लेकिन जैसे ही इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हुआ इसकी कॉस्ट बढ़ने लगी। फिल्म से जुड़े सूत्र ने अखबार को बताया है कि, 'फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग थी। मेकर्स हॉलीवुड की मार्वल-डीसी सुपरहीरो फिल्मों को टक्कर देने के लिए इस मूवी का निर्माण करना चाहते थे। अश्वत्थामा को देश के अलग-अलग शहरों में शूट किया जाना था लेकिन जैसे ही इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हुआ वैसे ही इसका बजट बढ़ने लगा जो कि बड़ा चैलेंज बन गया।'
वासु भगनाने की पिछली दो बिग बजट फिल्में बड़े मियां छोटे मियां और गणपत बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं, जिसके चलते वासु भगनानी का हाथ भी तंग है। ऐसे में शाहिद कपूर की मेगा बजट फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज को फ्लोर पर ले जाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था। मेकर्स ने आम सहमति से फैसला लिया है कि वो इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखेंगे और जब हालात सही होंगे तब इसे शुरू करेंगे। फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज को कब तक शुरू किया जाएगा, ये अभी फाइनल नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited