Bigg Boss 16: ज्योतिषी का दावा- 'प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता का एक साथ नहीं है कोई भविष्य'
priyanka chahar choudhary and ankit gupta no future together?: प्रियंका का नाम पहले अंकित गुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों ने बिग बॉस के घर में कई बार एक-दूसरे के करीब आए लेकिन अंकित के जाने के बाद प्रियंका अब स्टैन के करीब आ रही हैं। अब एस्ट्रोलॉजर ने भी कह दिया है कि प्रियंका और अंकित के रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है।
astrologer claims priyanka choudhary and
एस्ट्रोलॉजर ने सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। इसी दौरान उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा दावा किया, जिसने सभी फैन्स का दिल तोड़ दिया है। यहां तक की प्रियंका को तो यह भी कहते सुना जा सकता है कि सौरीश आपने तो हमें टेंशन दे दी।
प्रियंका का नाम पहले अंकित गुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों ने बिग बॉस के घर में कई बार एक-दूसरे के करीब आए लेकिन अंकित के जाने के बाद प्रियंका अब स्टैन के करीब आ रही हैं। अब एस्ट्रोलॉजर ने भी कह दिया है कि प्रियंका और अंकित के रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। सौंदर्या शर्मा, सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट और टीना दत्ता डेंजर जोन में हैं। इन चारों में से एक कंटेस्टेंट इस वीकेंड 'बिग बॉस 16' से बाहर हो जाएगा। बता दें, पिछले हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक, साजिद खान और श्रीजिता डे शो से बाहर हुए थे। अब देखना यह है कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से किसकी विदाई होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited