Bigg Boss 16: ज्योतिषी का दावा- 'प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता का एक साथ नहीं है कोई भविष्य'

priyanka chahar choudhary and ankit gupta no future together?: प्रियंका का नाम पहले अंकित गुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों ने बिग बॉस के घर में कई बार एक-दूसरे के करीब आए लेकिन अंकित के जाने के बाद प्रियंका अब स्टैन के करीब आ रही हैं। अब एस्ट्रोलॉजर ने भी कह दिया है कि प्रियंका और अंकित के रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है।

Priyanka Chahar Choudhary and Ankit Gupta

astrologer claims priyanka choudhary and ankit gupta have no future together: 'बिग बॉस' सीजन 16 का फिनाले करीब है। रियलिटी शो में निमृत कौर अहलूवालिया इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। जैसे-जैसे बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मेकर्स रियलिटी शो में नए ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं। अब हाल ही में शो में ज्योतिषी सौरीश शर्मा कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते और उनके बारे में भविष्यवाणियां करते नजर आए। 'बिग बॉस 16' में ज्योतिषी सौरीश, प्रियंका को कहते हैं कि अंकित गुप्ता के साथ उनका कोई भविष्य नहीं है। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रियंका और अंकित को एक साथ समय बर्बाद करने की भी सलाह दी है।

एस्ट्रोलॉजर ने सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। इसी दौरान उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा दावा किया, जिसने सभी फैन्स का दिल तोड़ दिया है। यहां तक की प्रियंका को तो यह भी कहते सुना जा सकता है कि सौरीश आपने तो हमें टेंशन दे दी।

प्रियंका का नाम पहले अंकित गुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों ने बिग बॉस के घर में कई बार एक-दूसरे के करीब आए लेकिन अंकित के जाने के बाद प्रियंका अब स्टैन के करीब आ रही हैं। अब एस्ट्रोलॉजर ने भी कह दिया है कि प्रियंका और अंकित के रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है।

End Of Feed